पांच फर्जी शिक्षकों ने दिया इस्तीफा

गोपालगंज। पटना हाई कोर्ट द्वारा फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर बहाल हुए शिक्षकों को इस्तीफा देने पर उन

By Edited By: Publish:Tue, 30 Jun 2015 07:12 PM (IST) Updated:Tue, 30 Jun 2015 07:12 PM (IST)
पांच फर्जी शिक्षकों ने दिया इस्तीफा

गोपालगंज। पटना हाई कोर्ट द्वारा फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर बहाल हुए शिक्षकों को इस्तीफा देने पर उन्हें माफी दिये जाने का निर्देश दिये जाने के बाद जिले में पांच शिक्षकों ने इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफा देने वालों में चार पंचायत शिक्षक तथा एक प्रखंड शिक्षक शामिल हैं। प्लस टू विद्यालयों में बहाल शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की जांच में एक भी प्रमाण पत्र अबतक जाली नहीं पाया गया है।

उप विकास आयुक्त सुनील कुमार ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि प्लस टू विद्यालयों में नियुक्त किये गये 255 शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की जांच की गयी। जांच के दौरान इन शिक्षकों के मैट्रिक, इंटर व एसटीइटी प्रमाण पत्रों की जांच की गयी। जांच के दौरान किसी भी शिक्षक के प्रमाण पत्र में गड़बड़ी नहीं पायी गयी है। उन्होंने बताया कि पंचायत व प्रखंड शिक्षकों ने हाई कोर्ट का निर्देश आने के बाद अबतक जिले में पांच शिक्षकों ने इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने बताया कि इस्तीफा देने वाले शिक्षकों में हथुआ प्रखंड के रेपुरा विद्यालय में तैनात एक शिक्षक के अलावा कुचायकोट प्रखंड के बंगालखाड़ तथा खजुरी पंचायत में तैनात एक-एक पंचायत शिक्षक, सिधवलिया के शेर पंचायत में तैनात पंचायत शिक्षक तथा मांझा प्रखंड के एक प्रखंड शिक्षक शामिल हैं। उन्होंने बताया कि फर्जी प्रमाण पत्र पर बहाल वैसे शिक्षक जो इस्तीफा नहीं देते हैं, उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी