नप कार्यालय पर वार्ड पार्षदों ने दिया धरना

By Edited By: Publish:Sat, 26 Jul 2014 07:08 PM (IST) Updated:Sat, 26 Jul 2014 07:08 PM (IST)
नप कार्यालय पर वार्ड पार्षदों ने दिया धरना

संवाद सूत्र, बरौली (गोपालगंज) : बरौली नगर पंचायत कार्यालय पर शनिवार को नप अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने वाले वार्ड पार्षदों ने प्रदर्शन कर धरना दिया। इस दौरान अविश्वास प्रस्ताव पर बैठक नहीं कराने जाने के खिलाफ नगर पंचायत प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी होती रही। धरना कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि नप कार्यालय में भ्रष्टाचार का बोलबाला है। क्षेत्र में सफाई पेयजल जैसी समस्याओं गंभीर हो गई है। इसी दौरान वार्ड बीस के पार्षद सुमन कुमार ने मिट्टी तेल लेकर आत्मदाह करने का प्रयास भी किया, लेकिन मौके पर पहुंचे कार्यपालक अधिकारी उपेंद्र कुमार उनको समझा बुझा कर शांत कराया। दूसरी तरफ नगर के कोरिहाता टोला के ग्रामीणों ने प्रखंड मुख्यालय स्थित विद्युत कार्यालय पर टोला में विद्युतीकरण की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने विद्युत कार्यालय में घंटों कार्य को बाधित कर दिया। हालांकि बाद में कनीय विद्युत अभियंता से आश्वासन मिलने पर ग्रामीण शांत हुए।

chat bot
आपका साथी