पर्चा दाखिला कल से, होगी वीडियोग्राफी

By Edited By: Publish:Tue, 15 Apr 2014 07:47 PM (IST) Updated:Tue, 15 Apr 2014 07:47 PM (IST)
पर्चा दाखिला कल से, होगी वीडियोग्राफी

जागरण संवाददाता, गोपालगंज : कड़ी सुरक्षा के बीच गोपालगंज सुरक्षित संसदीय सीट के लिए 17 अप्रैल से शुरू हो रही नामांकन प्रक्रिया को लेकर सुरक्षा प्रबंध कड़े कर दिये गये हैं। सुरक्षा के दृष्टिकोण से मंगलवार को कलेक्ट्रेट के आगे ड्राप गेट बनाने का कार्य पूर्ण कर लिया गया। इन गेटों के अलावा कलेक्ट्रेट परिसर तक भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात किये जाएंगे। साथ ही पूरे नामांकन प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की जाएगी। नामांकन को कलेक्ट्रेट आने वाले प्रत्याशियों को अपने साथ अधिकतम पांच लोगों को ही लाने की अनुमति होगी।

मंगलवार को वरीय पदाधिकारियों ने नामांकन प्रक्रिया के दौरान किए जाने वाले आवश्यक प्रबंध की समीक्षा की। समीक्षा के क्रम में ड्राप गेट सहित सात स्थानों पर दंडाधिकारियों को तैनात करने तथा सुरक्षा बलों की तैनाती का निर्देश दिया गया। साथ ही नामांकन के दौरान कलेक्ट्रेट पहुंचने के मार्ग पर सुबह आठ बजे से शाम के पांच बजे तक वाहनों का परिचालन बंद रखने का निर्णय लिया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने 24 अप्रैल तक चलने वाले पूरे नामांकन प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराने का भी निर्देश दिया है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कलेक्ट्रेट के आगे बने इस ड्राप गेट के माध्यम से इस मार्ग पर चिह्नित किए गए वाहनों को छोड़कर अन्य की आवाजाही पूरी तरह से बंद रहेगी। साथ ही बनाये गये घेरे में कोई भी ठेला या खोमचा नहीं लगेगा।

इनसेट

इन स्थानों पर तैनात रहेंगे दंडाधिकारी

* समाहरणालय के पूर्वी गेट पर।

* समाहरणालय भवन के भूतल सीढ़ी के पास।

* समाहरणालय भवन के प्रथम तल्ला पर।

* ड्राप गेट न्यायालय के पश्चिमी गेट पर मुख्य मार्ग।

* ड्राप गेट, पुराना जेल मुख्य मार्ग पर।

* अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष के समीप।

* समाहरणालय परिसर में।

chat bot
आपका साथी