आदर्श आचार संहिता अनुपालन का निर्देश

By Edited By: Publish:Mon, 14 Apr 2014 09:01 PM (IST) Updated:Mon, 14 Apr 2014 09:01 PM (IST)
आदर्श आचार संहिता अनुपालन का निर्देश

जागरण संवाददाता, गोपालगंज : सदर एसडीओ रेयाज अहमद खां ने सभी अंचल पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अपने अंचल में शत प्रतिशत आदर्श आचार संहिता का अनुपालन सुनिश्चित करें। इस कार्य में किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

एसडीओ ने सोमवार को बीडीओ व अंचल पदाधिकारियों के साथ बैठक के दौरान कहा कि उन्हें शून्य प्रतिवेदन देना मंजूर नहीं है। प्रशासन को परिणाम चाहिए। इसके लिए अंचल व प्रखंड विकास पदाधिकारी पूरे मनोयोग से कार्य करें। उन्होंने कहा कि हरेक इलाके में सघन जांच की जाय। अगर कहीं आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत मिलती है तो दोषी व्यक्ति पर बेहिचक प्राथमिकी दर्ज की जाय। एसडीओ ने बताया कि ग्रामीण इलाकों के अलावा जिला मुख्यालय व तीन अन्य शहरी क्षेत्रों में नजर रखने के लिए भी सर्विलांस टीम को तैनात किया है।

chat bot
आपका साथी