पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्‍टेशन से प्रधान खांटा रेलमार्ग पर फर्राटा भरेंगी ट्रेनें, जानिए कितनी होगी रफ्तार

डीडीयू-प्रधान खांटा मार्ग पर अब ट्रेनों की रफ्तार 160 किलोमीटर प्रति घंटे की होगी। इसके लिए रेलवे ट्रैक से लेकर अन्‍य व्‍यवस्‍था में बदलाव किया जा रहा है। बीते दिनों रेलवे के महाप्रबंधक ने कार्यों का जायजा लिया था।

By Vyas ChandraEdited By: Publish:Fri, 27 Nov 2020 08:57 AM (IST) Updated:Fri, 27 Nov 2020 08:57 AM (IST)
पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्‍टेशन से प्रधान खांटा रेलमार्ग पर फर्राटा भरेंगी ट्रेनें, जानिए कितनी होगी रफ्तार
उन्‍नयण कार्यों का जायजा लेते महाप्रबंधक। जागरण

जेएनएन, औरंगाबाद। धनबाद मंडल के प्रधान खांटा से पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल के बीच अब 160 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से ट्रेनें चलेंगी। इसके लिए इस रेलमार्ग में कई बदलाव किए जा रहे हैं। उन्नयन कार्य अंतिम चरण में है। इसका निरीक्षण रेलवे के महाप्रबंधक समेत अन्‍य अधिकारियों ने किया है।

रेलवे के जीएम ने किया निरीक्षण

ट्रेनों का परिचालन इतनी रफ्तार से होने पर समय की बचत होगी। इसके लिए रेलवे ट्रैक, रेल पुलों, सिग्‍नल प्रणाली और ओएचई में कई सुधार किए जा रहे हैं। धनबाद मंडल के महाप्रबंधक ललित चंद्र त्रिवेदी ने गति सीमा में वृद्धि को लेकर किए जा रहे सभी कार्यों का जायजा लिया। उन्नयन कार्यों के दौरान मिट्टी के कार्य, बलास्ट, थीक वेब स्वीच आदि की व्‍यवस्‍था हो रही है । इसी क्रम में यार्ड रिमॉडलिंग का कार्य पूरा किया जाएगा। इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग तथा यूरोपियन ट्रेन कंट्रोल सिस्टम  (ईटीसीएस) मानक स्थापित किए जाएंगे।

130 की रफ्तार से परिचालन शुरू, अब बढ़ाई जाएगी गति

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से इस रेलखंड पर 130 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया गया है। लेकिन अब रेलवे ट्रैक, रेल पुलों सिग्‍नल प्रणाली आदि को पहले से और बेहतर बनाया जा रहा है ताकि इस रेलखंड पर चलने वाली ट्रेनों को 160 किलोमीटर प्रतिघंटा तक की गति से चलाया जा सके । मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (मुगलसराय) ने बताया कि महाप्रबंधक ने गया-डीडीयू रेलखंड पर विंडो निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्रमुख मुख्य इंजीनियर के डी. रल्ह, प्रमुख मुख्य सिग्‍नल एवं दूरसंचार इंजीनियर राजेश कुमार, पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल के मंडल रेल प्रबंधक राजेश कुमार पाण्डेय, धनबाद मंडल के मंडल रेल प्रबंधक आशीष बंसल सहित अन्य रेलवे अधिकारी मौजूद रहे।

इस दौरान मंडल रेल प्रबंधक तथा वरीय मंडल परिचालन प्रबंधक सुधांशु रंजन, वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक रुपेश कुमार, वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त आशीष मिश्रा, वरीय मंडल अभियंता (समन्वय) एच सी यादव,  वरीय मंडल संकेत एवं दूरसंचार अभियंता बी के यादव, वरीय मंडल विद्युत अभियंता (टीआरडी) ओ पी सिंह यादव, उप मुख्य अभियंता (निर्माण) यशपाल , वरीय मंडल अभियंता अभिषेक शॉ के साथ डीडीयू मंडल के अधिकारी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी