स्नातकोत्तर चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा आज से

जागरण संवाददाता, बोधगया : मगध विश्वविद्यालय स्नातकोत्तर चतुर्थ सेमेस्टर कला, विज्ञान व वाणिज्य संकाय

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 Sep 2018 02:57 AM (IST) Updated:Sat, 08 Sep 2018 02:57 AM (IST)
स्नातकोत्तर चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा आज से
स्नातकोत्तर चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा आज से

जागरण संवाददाता, बोधगया : मगध विश्वविद्यालय स्नातकोत्तर चतुर्थ सेमेस्टर कला, विज्ञान व वाणिज्य संकाय सत्र 2015-17 की परीक्षा शनिवार से प्रारंभ होगी। विवि परिसर स्थित 21 स्नातकोत्तर विभागों के अलावा एएम कॉलेज गया, पटना प्रक्षेत्र के छात्रों के लिए एएन कॉलेज व टीपीएस कॉलेज, किसान कॉलेज सोहसराय बिहारशरीफ तथा औरंगाबाद के आरएलएसवाई कॉलेज में परीक्षा केंद्र बनाया गया है। इस परीक्षा में लगभग ढाई हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे।

विवि परीक्षा नियंत्रक डॉ. आनंद कुमार सिंह ने बताया कि परीक्षा संचालन की तैयारी पूरी कर ली गई है। परीक्षा कदाचार मुक्त और शांतिपूर्ण माहौल में संचालन के लिए जिला प्रशासन-पुलिस की मदद ली जाएगी। साथ ही विवि स्तर से हरेक केंद्रों पर ऑबजर्बर की तैनाती की गई है। उन्होंने कहा कि कला, विज्ञान व वाणिज्य संकाय के विषयों को दो अलग-अलग ग्रुप में विभक्त किया गया है। प्रथम पाली में ग्रुप-ए के तहत निर्धारित 15 तथा ग्रुप-बी के तहत निर्धारित 15 विषयों की परीक्षा द्वितीय पाली में संचालित होगी। परीक्षा आगामी 18 सितंबर को संपन्न होगी।

विदित हो कि 10 सितंबर से स्नातकोत्तर द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा प्रारंभ होगी।

chat bot
आपका साथी