कर्मियों-बाबुओं की अब नहीं चलेगी लेटलतीफी, आनलाइन बनेगी हाजिरी, रोहतास डीएम ने कही यह बात

रोहतास में अब देरी से कार्यालय पहुंचने वाले कर्मियों की खैर नहीं। अब उनकी आनलाइन हाजिरी बनेगी। वह भी ऐसी तकनीक कि कार्यालय पहुंचने के बाद ही वे अटेंडेंस बना सकेंगे। बाबुओं व संबंधित साहबों को लंबित संचिकाओं व कार्यों को त्वरित गति से निष्पादित करने होंगे

By Vyas ChandraEdited By: Publish:Fri, 19 Nov 2021 09:36 AM (IST) Updated:Fri, 19 Nov 2021 09:36 AM (IST)
कर्मियों-बाबुओं की अब नहीं चलेगी लेटलतीफी, आनलाइन बनेगी हाजिरी, रोहतास डीएम ने कही यह बात
रोहतास डीएम धर्मेंद्र कुमार ने दी जानकारी। फाइल फोटो

सासाराम (रोहतास), जागरण संवाददाता। अब देरी से कार्यालय पहुंचने वाले कर्मियों की खैर नहीं। अब उनकी आनलाइन हाजिरी बनेगी। वह भी ऐसी तकनीक कि कार्यालय पहुंचने के बाद ही वे अटेंडेंस बना सकेंगे। बाबुओं व संबंधित साहबों को लंबित संचिकाओं व कार्यों को त्वरित गति से निष्पादित करने होंगे। अपने कार्य स्थल के सामने अपना नेम प्लेट भी लगाना होगा। उन्हें आइ कार्ड पहनकर ही कार्यालय आना होगा ताकि आगुंतकों को पहचानने में किसी प्रकार की परेशानियों का सामना न करना पड़े। यही नहीं कर्मियों को अपनी कार्यशैली में भी बदलाव होगा नहीं तो टाल-मटोल की नीति अपनाने पर उन्हें कार्रवाई का भी सामना करना पड़ सकता है।  समाहरणालय स्थित डीआरडीए सभागार में शुक्रवार को सभी विभागों के प्रभारी पदाधिकारियों, प्रधान लिपिकों व स्टेनों की बैठक में डीएम धर्मेंद्र कुमार ने यह  निर्देश दिया।

लॉग बुक को करना होगा अपडेट 

डीएम ने कहा कि सभी शाखाओं को लाग बुक संधारण करना होगा। फाइल का मूवमेंट सुचारू एवं उसमें निरंतरता बनाए रखने, पेंडेंसी की समीक्षा करने, कर्मियों द्वारा अपना नेम प्लेट अपने कार्यस्थल पर लगाने ,समय से कार्यालय आने, सभी संचिकाओं के समय से निष्पादन सुनिश्चित करना होगा।  फाइलों को लंबित अथवा उपस्थापन में अनावश्यक देरी एवं संवेदनशीलता की कमी पाए जाने पर संबंधित पदाधिकारियों व कर्मियों पर यथोचित कार्रवाई की जाएगी। डीएम ने आगामी शुक्रवार से सभी विभागों का औचक निरीक्षण करने की भी बात कही।

कार्यालय परिसर में आते ही जीपीएस होगा सक्रिय

डीडीसी शेखर आनंद ने ऑनलाइन अटेंडेंस सिस्टम संबंधित ऐप के बारे में विस्तृत जानकारी अधिकारियों व कर्मियों को दी। कहा कि आनलाइन एप के माध्यम से जैसे ही कार्यालय की परिधि में कर्मी आएंगे, उनका फोटो रिकार्ड होने के साथ उनका जीपीएस लोकेशन अंकित हो जाएगा। इससे कर्मियों व पदाधिकारियों के समय से कार्यालय आने एवं दायित्वों के निर्वहन में आसानी होगी।  बैठक में प्रभारी डीपीआरओ सत्यप्रिय कुमार समेत अन्य अधिकारी शामिल थे। 

chat bot
आपका साथी