रात 8:30 से 12 बजे तक होलिका दहन के लिए शुभ मुहूर्त

गया । होलिका दहन का शुभ मुहूर्त बुधवार को रात 8:30 से 12 बजे तक रहेगा। शहर के वागेश्वरी मोहल्ला निवा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Mar 2019 08:41 PM (IST) Updated:Tue, 19 Mar 2019 08:41 PM (IST)
रात 8:30 से 12 बजे तक होलिका दहन के लिए शुभ मुहूर्त
रात 8:30 से 12 बजे तक होलिका दहन के लिए शुभ मुहूर्त

गया । होलिका दहन का शुभ मुहूर्त बुधवार को रात 8:30 से 12 बजे तक रहेगा। शहर के वागेश्वरी मोहल्ला निवासी पंडित जयरंजन पाठक ने कहा कि भाद्रा नक्षत्र रात्रि 8:15 बजे समाप्त हो जाएगा। भदरा नक्षत्र की समाप्ति के बाद ही होलिका दहन किया जाता है। इसी कारण होलिका दहन का शुभ मुहूर्त बुधवार रात साढ़े आठ से 12 बजे तक है। अगले दिन गुरुवार को होली का पर्व मनाया जाएगा।

-------------

कब लोगों जमा करते अगजा

अगजा जमा करने का कार्य लोग बसंत पंचमी से ही प्रारंभ कर देते हैं। शहर में लोग महाशिवरात्री पर्व से अगजा इक्कठा करने लगते हैं। ग्रामीण क्षेत्र में अगजा इक्कठा करने से पहले एक रेड़ गाड़ा जाता है। उसके बाद उक्त स्थल पर लोग अगजा इक्कठा करते हैं अगजा में घर से निकलने वाले कूड़े-कचरे के अलावा सूखे पेड़ की डाली, पुवाल, उपला आदि डालते हैं। वहीं, होलिका दहन के दिन घर-घर लकड़ी, उपला, पुवाल आदि मांग कर जमा करते हैं।

------------

क्यों जलता है गांव की

दक्षिण दिशा में अगजा

प्राचीनकाल से गांव के दक्षिण दिशा में होलिका दहन किया जाता है। लोगों का मनाना है कि दक्षिण दिशा में यम का द्वार है। इसी कारण लोग गांव इस दिशा में होलिका दहन करते हैं।

-----------

अगजा के लौ से किसान लगाते

हैं बारिश होने की उम्मीद

अगजा जलने के बाद उठते लौ से किसान बारिश होने की उम्मीद लगाते हैं। किसान रामउग्रह सिंह कहते हैं, आग की लौ अगर उत्तर दिशा की ओर जाता है तो बरसात में अच्छी बारिश होने की उम्मीद लगाई जाती है। दूसरे दिशा में जाने से अच्छी बारिश की उम्मीद नहीं होती।

chat bot
आपका साथी