मविवि को छह विषयों के 83 सहायक प्राध्यापक मिले

-------- -प्राणी विज्ञान के 16 समाजशास्त्र के 13 हिदी के 16 वनस्पति विज्ञान के 11 संस्कृत के छह और राजनीति विज्ञान के 21 सहायक प्राध्यापक -------- जागरण संवाददाता बोधगया

By JagranEdited By: Publish:Tue, 10 Sep 2019 02:28 AM (IST) Updated:Tue, 10 Sep 2019 02:28 AM (IST)
मविवि को छह विषयों के 83 सहायक प्राध्यापक मिले
मविवि को छह विषयों के 83 सहायक प्राध्यापक मिले

गया । मगध विश्वविद्यालय के विभाजन के बाद पहली बार छह विभिन्न विषयों के 83 सहायक प्राध्यापक मिले हैं। सहायक प्राध्यापक के छह विषयों के अभ्यर्थियों की काउंसलिंग बिहार लोक सेवा आयोग के अनुशंसा पर पिछले महीने मगध विश्वविद्यालय में हुई थी। उसके बाद मगध और पाटलिपुत्र विवि के कुलपति की बैठक के बाद सभीं सहायक प्राध्यापकों का बंटवारा किया गया।

विवि प्रशासन द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, प्राणी विज्ञान विषय के 16, समाजशास्त्र के 13, हिदी के 16, वनस्पति विज्ञान के 11, संस्कृत के छह और राजनीति विज्ञान के 21 सहायक प्राध्यापक शामिल हैं। इनमें स्नातकोत्तर प्राणी विज्ञान में तीन, समाजशास्त्र में सात, हिदी में पांच, वनस्पति विज्ञान में तीन, संस्कृत में दो तथा राजनीति विज्ञान में चार सहायक प्राध्यापकों को नियुक्त किया गया है। शेष सहायक प्राध्यापकों के विवि के वैसे अंगीभूत कॉलेज जहां उक्त विषयों में शिक्षकों की कमी थी, वहां नियुक्त किया गया है। अधिसूचित शिक्षकों को सात सितंबर से छह अक्टूबर के बीच विवि मुख्यालय में संबंधित शैक्षणिक कागजातों के साथ योगदान करने को कहा गया है। बता दें कि उपरोक्त छह विषयों के स्नातकोत्तर विभाग में शिक्षकों की कमी थी। प्राणी विज्ञान विभाग, संस्कृत व समाजशास्त्र विभाग दो-दो प्राध्यापक के भरोसे संचालित था।

chat bot
आपका साथी