जारी दिशा-निर्देश का सख्ती से पालन करें

संवाद सहयोगी, टिकारी : मुहर्रम के अवसर पर निकलने वाला तजिया, अखाड़ा और जुलूस के रूट चार्ट

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Sep 2018 03:27 AM (IST) Updated:Wed, 19 Sep 2018 03:27 AM (IST)
जारी दिशा-निर्देश का सख्ती से पालन करें
जारी दिशा-निर्देश का सख्ती से पालन करें

संवाद सहयोगी, टिकारी : मुहर्रम के अवसर पर निकलने वाला तजिया, अखाड़ा और जुलूस के रूट चार्ट निर्धारण को लेकर सोमवार को टिकारी थाने में शाति समिति एवं अखाड़ा समिति के साथ पुलिस प्रशासन ने एक बैठक की। थानाध्यक्ष उमेश चन्द्र ने अखाड़ा जुलूस को लेकर अखाड़ा समितियों और उस्तादों के लिए कई आवश्यक दिशा निर्देश जारी करते हुए इसे सख्ती से पालन करने को कहा। इस अवसर पर टिकारी पुलिस प्रशासन द्वारा अखाड़ा का सशर्त लाइसेंस निर्गत किया गया है। लाइसेंस में सभी अखाड़ा समितियों को जुलूस का वीडियो रिकॉर्डिंग करने के सख्त निर्देश दिए गए। लाइसेंसधारी को अपनी पहचान के साथ समिति के दस अन्य सदस्यों की सूची थाने में जमा करने को कहा गया। बैठक में थानाध्यक्ष उमेश चन्द्र ने बाहरी तत्वों पर कड़ी नजर रखने एवं सांप्रदायिक सौहाद्र बनाए रखने की अपील उस्तादों व समिति के लोगों से की है। सोशल मीडिया पर अगर किसी तरह के अफवाह वायरल किया जा रहा है तो उसकी सूचना तुरंत प्रशासन को देने की अपील की। थानाध्यक्ष ने बताया कि अभी तक कुल 28 अखाड़ा का आवेदन लाइसेंस के लिए आया है ।

मुहर्रम को लेकर टिकारी थाना द्वारा 34 संवेदनशील जगह पर मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की जाएगी। चन्द्र ने स्पष्ट रूप से कहा कि जुलूस में किसी तरह की अप्रिय घटना को अंजाम देने वाले बख्शे नहीं जाएंगे। बैठक में बाल्मीकि प्रसाद, रामशीष प्रजापति, मो. असलम, नाहिद अख्तर, असद रईन, अलख देव् सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी