गया संसदीय क्षेत्र से एक अभ्यर्थी ने भरा नामांकन

गया संसदीय क्षेत्र से बुधवार को एक अभ्यर्थी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन कोषांग के नोडल पदाधिकारी ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि 38 गया (अ.जा.) संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) के उमेश रजक ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी अभिषेक सिंह के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया। अब नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए सिर्फ एक दिन 25 मार्च बचा हुआ है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Mar 2019 09:52 PM (IST) Updated:Fri, 22 Mar 2019 09:52 PM (IST)
गया संसदीय क्षेत्र से एक 
अभ्यर्थी ने भरा नामांकन
गया संसदीय क्षेत्र से एक अभ्यर्थी ने भरा नामांकन

गया । गया संसदीय क्षेत्र से बुधवार को एक अभ्यर्थी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन कोषांग के नोडल पदाधिकारी ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि 38 गया (अ.जा.) संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) के उमेश रजक ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी अभिषेक सिंह के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया। अब नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए सिर्फ एक दिन 25 मार्च बचा हुआ है। इस दिन नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए घमासान होने की उम्मीद है। अंतिम दिन महागठबंधन एवं एनडीए गठबंधन के अभ्यर्थी नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। इस कारण से दोनों गठबंधन के प्रांतीय स्तर के शीर्ष नेता आने वाले हैं।

chat bot
आपका साथी