खनन में गया की स्थिति खराब, निरीक्षक का वेतन रोका

कलेक्ट्रेट सभागार में शनिवार को डीएम अभिषेक सिंह ने आंतरिक संसाधन समिति की बैठक की। खनन विभाग की समीक्षा के दौरान पाया गया कि विभागीय बैठक पटना में गया की स्थिति सर्वाधिक खराब है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Feb 2020 02:19 AM (IST) Updated:Sun, 23 Feb 2020 06:12 AM (IST)
खनन में गया की स्थिति  खराब, निरीक्षक का वेतन रोका
खनन में गया की स्थिति खराब, निरीक्षक का वेतन रोका

गया । कलेक्ट्रेट सभागार में शनिवार को डीएम अभिषेक सिंह ने आंतरिक संसाधन समिति की बैठक की। खनन विभाग की समीक्षा के दौरान पाया गया कि विभागीय बैठक पटना, में गया की स्थिति सर्वाधिक खराब है। इसके लिए खनन निरीक्षक व्यास पासवान से शोकॉज के साथ अगले आदेश तक वेतन अवरुद्ध करने का निर्देश जारी किया गया। समीक्षा के दौरान विद्युत प्रमंडल ग्रामीण गया की प्रगति असंतोषजनक पाई गई। डीएम के क्षेत्र भ्रमण के दौरान बिना मीटर के अनेक घरों में विद्युत कनेक्शन पाया गया। इसके लिए कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रमंडल ग्रामीण को फटकार लगायी एवं इसकी जाच करने का निर्देश दिया गया। परिवहन विभाग द्वारा 90.57 फीसद, निबंधन विभाग द्वारा 74.63 फीसद ,सिंचाई प्रमंडल विभाग द्वारा 21.35 फीसद, खनन विभाग द्वारा 52.17फीसद राजस्व की वसूली की गई है। निबंधन विभाग की समीक्षा में बताया गया कि दिसंबर की तुलना में जनवरी में वसूली कम की गई है। जिला अवर निबंधन पदाधिकारी ने इसके लिए इस माह में बैंकों का बंद होना कारण बताया। बैठक में सहायक निदेशक माप तौल के बिना सूचना के अनुपस्थित रहने के कारण उनके वेतन पर रोक लगाने का निर्देश दिया गया।

बैठक में प्रभारी अपर समाहर्ता राम निरंजन चौधरी एवं संबंधित विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी