स्टेट डेस्क के ध्यानार्थ.गया पेज एक..पुलिस लाइन में जुआ खेलते भिड़ेजवान, कार में लगाई आग

जागरण संवाददाता, गया : पुलिस लाइन में शुक्रवार रात को जुआ खेलते पुलिसकर्मी आपस में भिड़ ग

By Edited By: Publish:Sun, 11 Nov 2018 03:22 AM (IST) Updated:Sun, 11 Nov 2018 03:22 AM (IST)
स्टेट डेस्क के ध्यानार्थ.गया पेज एक..पुलिस लाइन में जुआ खेलते भिड़ेजवान, कार में लगाई आग
स्टेट डेस्क के ध्यानार्थ.गया पेज एक..पुलिस लाइन में जुआ खेलते भिड़ेजवान, कार में लगाई आग
जागरण संवाददाता, गया : पुलिस लाइन में शुक्रवार रात को जुआ खेलते पुलिसकर्मी आपस में भिड़ गए। उपजे विवाद में पुलिस एसोसिएशन के सचिव की निजी कार (बीआर-02पी-4563) को आग के हवाले कर दिया। एसएसपी ने मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस लाइन डीएसपी व सार्जेट मेजर से स्पष्टीकरण मांगा है। पुलिस लाइन में महिला बैरक के बगल में निर्माणाधीन मकान में पुलिस जवान जुआ खेल रहे थे। जुए हारने पर जवानों में विवाद हो गया। किसी ने पास ही मैदान में खड़ी पुलिस एसोसिएशन के सचिव सत्यवीर सिंह की निजी कार में आग लगा दी। इसकी जानकारी रामपुर थाने की पुलिस को मिली तो अग्निशमन दल को बुलाया गया और आग पर काबू पाया गया। सूत्रों के अनुसार, जुआ खेलते समय एसोसिएशन के पदाधिकारी व जवान भी मौजूद थे। मौकास्थल से शराब की कई खाली बोतलें मिली हैं। रामपुर थानाध्यक्ष सुजय विद्यार्थी ने कहा कि उन्हें घटना की कोई जानकारी नहीं है। पुलिस एसोसिएशन के सचिव सत्यवीर सिंह ने पत्रकारों को बताया कि जहां जुआ खेला जा रहा था वहां वह मौजूद नहीं थे। लेकिन, गुरुवार को एक पुलिस जवान ने शराब के नशे में कुछ स्थानीय लोगों की पिटाई कर दी थी। शायद इसी कारण से कार में शरारती तत्वों ने आग लगाई होगी। इसकी सूचना रामपुर थाने को दी गई है। वहीं, वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा ने बताया कि पुलिस लाइन में एक निर्माणाधीन मकान में पुलिस के जवान जुआ खेल रहे थे। इस दौरान विवाद हो गया। पुलिस लाइन के सार्जेट मेजर से जुआ खेलने वालों की पहचान करने को कहा गया है। आरोपित जवानों के खिलाफ रामपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करने के भी निर्देश दिए गए हैं।
chat bot
आपका साथी