गेवाल बिगहा को हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुंचा बोधगया एकादश

वार्ड नंबर चार में स्थित लोको खेल मैदान में मंगलवार को गोपाल मांझी फुटबॉल प्रतियोगिता के पहले मैच में बोधगया एकादश ने गेवाल बिगहा एथेलेटिक क्लब को 4-1 से पराजित कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jan 2019 12:13 AM (IST) Updated:Wed, 16 Jan 2019 12:13 AM (IST)
गेवाल बिगहा को हराकर क्वार्टर
फाइनल में पहुंचा बोधगया एकादश
गेवाल बिगहा को हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुंचा बोधगया एकादश

गया । शहर के वार्ड नंबर चार में स्थित लोको खेल मैदान में मंगलवार को गोपाल मांझी फुटबॉल प्रतियोगिता के पहले मैच में बोधगया एकादश ने गेवाल बिगहा एथेलेटिक क्लब को 4-1 से पराजित कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। इस प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व नगर निगम आयुक्त विजय कुमार, रौशन कुमार,संजू साव, जिला ऑलंपिक संघ के महासचिव मोती करीमी समेत वार्ड पार्षद प्रतिनिधि मौजूद थे।

मैच के प्रथम हॉफ के 25 वे मिनट में पहला गोल कृष्णा मांझी ने अपनी टीम के लिया, जबकि दूसरे हॉफ के 44 वें मिनट में संतोष हेमब्रन मैच के 69 वे मिनट में रेफरी कैलाश प्रसाद न पेनालटी किक दिया। उसको उत्तम कुमार ने गोल कर अपनी टीम को 3-0 की बढ़त दिला दी। जबकि चौथा गोल कृष्णा मांझी अपनी टीम के लिए चौथा एवं अंतिम गोल किया। गेवाल बिगहा की ओर से एक मात्र गोल 80 मिनट में मो. प्रवेज ने किया। मैच के निर्णायक कैलाश प्रसाद, मोहन कुमार,प्रवेज मल्लिक एवं बादल कुमार सिन्हा थे।

इस अवसर पर डेल्हा थाना प्रभारी अरुण कुमार, चंदौती थाना प्रभारी धर्म प्रकाश,सर्किल इंस्पेक्टर अशुतोष कुमार,मनोज कुमार सिंह, पूर्व बिहार खिलाड़ी मनोज कुमार चौरसिया,राजकुमार,राहुल कुमार, रमेश कुमार सिंह,पार्षद प्रतिनिधि नीतम राज एवं दीपक कुमार उपस्थित थे। वही, बुधवार को एफए बारा बनाम मगध परैया दोपहर एक बजे शुरू होगी। दूसरा मैच भदेया नेशनल क्लब बनाम चाकंद एस क्लब तीन बजे से शुरू होगी।

chat bot
आपका साथी