मवेशी बांधने को लेकर रजौली में हुई जमकर मारपीट, दोनों ओर से चले खूब लाठी-डंडे, वारदात में तीन घायल

घायलों में मंगर रविदास के पुत्र सत्येंद्र रविदास रामप्रवेश दस के पुत्र विक्की कुमार एवं रूपेश रविदास की पत्नी सुलेखा देवी है। बुधवार को गाय का रस्सा खुल गया जिससे पास में बंधे दूसरे मवेशियों के लड़ने लगा। इसपर उक्त लोग झगड़ा करने पर उतारू हो गए।

By Prashant KumarEdited By: Publish:Thu, 20 May 2021 05:04 PM (IST) Updated:Thu, 20 May 2021 05:04 PM (IST)
मवेशी बांधने को लेकर रजौली में हुई जमकर मारपीट, दोनों ओर से चले खूब लाठी-डंडे, वारदात में तीन घायल
रजौली थाने में मौजूद मारपीट में जख्‍मी लोग। जागरण।

जागरण संवाददाता, नवादा। रजौली थाना क्षेत्र के अंधरबाड़ी पंचायत के अंधरबाड़ी गांव में मवेशी बांधने को लेकर उत्पन्न विवाद में बृहस्पतिवार को दोपहर में जमकर हुई मारपीट में तीन लोग जख्मी हो गए। अंधरबाड़ी पंचायत के वार्ड संख्या 9 के वार्ड सदस्य पति सत्येंद्र रविदास ने बताया कि गांव के ही प्रमोद रविदास एवं उसका बेटा बादल कुमार, सन्नी कुमार, गुड्डू कुमार, कुलेश्वर रविदास एवं घनश्याम कुमार ने लाठी-डंडे एवं हरवे हथियार से मारपीट कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया।

घायलों में मंगर रविदास के पुत्र सत्येंद्र रविदास, रामप्रवेश दस के पुत्र विक्की कुमार एवं रूपेश रविदास की पत्नी सुलेखा देवी है। बुधवार को गाय का रस्सा खुल गया, जिससे पास में बंधे दूसरे मवेशियों के लड़ने लगा। इसपर उक्त लोग झगड़ा करने पर उतारू हो गए। जिसे गांव वालों के सहयोग से समझा बुझाकर शांत किया गया। परन्तु वे सभी बृहस्पतिवार को घात लगाये हुए थे। अचानक घर के समीप दोपहर को सभी लोग विक्की कुमार पर हमला कर दिए जिसे बचाने गए सत्येंद्र रविदास के सर पर हथियार से प्रहार कर सर फाड़ दिया। जब आसपास के लोग इकट्ठा हुए तो सभी लोग धमकी देकर भाग गए।

ग्रामीणों एवं परिजनों के सहयोग से घायलों को अस्पताल लाया गया। इसी बीच घर मे अकेली रही सुलेखा देवी को बुरी नियत से घर मे घुसकर छेड़छाड़ करने लगा। महिला द्वारा विरोध करने पर छुरा से हमला कर दिया जिससे बायां पैर बुरी तरह जख़्मी हो गया। अनुमण्डल अस्पताल में इलाज कर रहे डॉ. राघवेंद्र भारती ने बताया कि सभी का प्राथमिक इलाज कर दिया गया है। वार्ड सदस्य पति ने थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर दरबारी चौधरी ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है। जांचोपरांत दोषियों पर उचित कानूनी कार्यवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी