चेहरियां पंचायत में एक ही योजना की राशि दो बार निकली, पंचायत सचिव ने की लाखों रुपयों की निकासी

चेहरियां पंचायत वित्तीय अनियमितता का गढ़ बनता जा रहा है। पंचायत के मुखिया एवं सचिव के द्वारा वित्तीय अनियमितता सुर्खियों में है। इनके द्वारा वित्तीय अनियमितता के कई मामले तब सामने आये जब एक आरटीआई कार्यकर्ता ने पंचायत के योजनाओं की जानकारी मांगी।

By Prashant KumarEdited By: Publish:Wed, 17 Feb 2021 09:39 AM (IST) Updated:Wed, 17 Feb 2021 09:39 AM (IST)
चेहरियां पंचायत में एक ही योजना की राशि दो बार निकली, पंचायत सचिव ने की लाखों रुपयों की निकासी
चेहरियां पंचायत की बदहाल सड़क का नहीं हुआ निर्माण, दो बार निकल गई राशि। जागरण।

संवाद सूत्र, दुर्गावती (भभुआ)। स्थानीय प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चेहरियां पंचायत वित्तीय अनियमितता का गढ़ बनता जा रहा है। यहां पंचायत के मुखिया एवं सचिव के द्वारा  वित्तीय अनियमितता सुर्खियों में है। इनके द्वारा वित्तीय अनियमितता के कई मामले तब सामने आये जब एक आरटीआई कार्यकर्ता ने पंचायत के योजनाओं की जानकारी मांगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार एक ही योजना के पंचम वित्त के योजना सांख्या 1.18.19 व 14 वीं वित्त की योजना सांख्या 5.19.20 से 87 हजार 500 रुपये की निकासी की गई है।

वहीं चेक निर्गत हुआ अभिकर्ता सह पंचायत सचिव के नाम पर इसका उल्लेख पंचायत के अभिलेख व योजना पंजी में निर्गत चेक प्राप्त किये। जबकि उस चेक को मुखिया पति देवलाल चौधरी को नाम पर बैंक के पासबुक में दर्ज है। पंचम वित्त के योजना सांख्या 4.17.18 दिनांक 18.04.18 राशि एक लाख एवं पंचम वित्त योजना सांख्या 5.19.20 तीन चेक निर्गत कर 5 लाख 20 हजार रुपए देवलाल चौधरी के नाम से निकासी है, जो पासबुक के स्टेटमेंट में दर्ज है। तत्कालीन पंचायत सचिव बनारसी राम का रिटायर्ड होने के बाद 21.03.2020 को नियोजन समाप्त हो गया। इसके बाद इन्होंने छह लाख रुपया पंचम वित्त 5.19.20 के तहत 5 लाख 20 हजार व 14 वीं वित्त से योजना सांख्या 5.18.19 से 80 हजार रुपए की निकासी की गई है। पंचम वित्त योजना सांख्या 3/19-20 में कुल निकासी राशि 4 लाख 57 हजार 500 रुपये रेलवे ट्रैक के बगल में ईंट की टुकड़ी बालू लेकिन मजदूर एक भी नहीं है। इस योजना का निकासी कर समायोजन भी कर दिया गया। जबकि ग्रामीणों का कहना है कि रेलवे द्वारा भूमि अधिग्रहण के बाद मकान के मलवे से रेलवे के किनारे उसी के जमीन में आने जाने लायक रास्ता बनाया गया था।

वहीं कोरोना काल में क्वारंटाइन के नाम पर उत्क्रमित मध्य विद्यालय चेहरिया में योजना सांख्या 5 /20 के वाउचर में 100 तकिया 100 तोसक 100 चादर 100 फोल्डिंग चारपाई व दो जेनरेटर कुल तीस दिन के लिए लिया गया था जबकि क्वारंटाइन एक भी नहीं किया गया था। वहीं दो लाख रुपये का मास्क एवं 1 लाख 20 हजार रुपये से सैनिटाइजर खरीद किया गया है। लेकिन इसमें मशीन व छिड़काव का उल्लेख नहीं किया गया है । सबसे दिलचस्प बात यह है कि लकी इंटरप्राइजेज चेहरिया के खाता संख्या में पंचायत का लाखों रुपए ट्रांसफर किया गया है। जो मुखिया पति देवलाल चौधरी के नाम से दर्ज है।

chat bot
आपका साथी