बारह से पूमरे से चलेंगी आठ अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनें

यात्रियों की सुविधा के लिए रेल मंत्रालय की ओर से 12 सितंबर से पूर्व मध्य रेल क्षेत्र से 8 विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। इसके साथ ही 12 ट्रेनें पूर्व मध्य रेल क्षेत्र से गुजरेगी।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 06 Sep 2020 02:09 AM (IST) Updated:Sun, 06 Sep 2020 02:09 AM (IST)
बारह से पूमरे से चलेंगी आठ अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनें
बारह से पूमरे से चलेंगी आठ अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनें

पटना । यात्रियों की सुविधा के लिए रेल मंत्रालय की ओर से 12 सितंबर से पूर्व मध्य रेल क्षेत्र से 8 विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। इसके साथ ही 12 ट्रेनें पूर्व मध्य रेल क्षेत्र से गुजरेगी। इन ट्रेनों में भागलपुर से नई दिल्ली के लिए चलने वाली विक्रमशिला भी होगी। पटना जंक्शन से ही होकर गुजरेगी। इसी तरह मधुपुर नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन भी पटना होकर गुजरेगी। इनका परिचालन नियमित ट्रेनों के अनुसार और संयोजन पर किया जाएगा। ये पूरी तरह से आरक्षित होंगी।

---------

पूमरे से चलने वालीं ट्रेनें

-02561-02562 जयनगर-नई दिल्ली-जयनगर स्पेशल

-07007-07008 सिकंदराबाद-दरभंगा- सिकंदराबाद स्पेशल

-09051-09052 वलसाड-मुजफ्फरपुर-वलसाड स्पेशल

-03307-03308 धनबाद-फिरोजपुर-धनबाद स्पेशल

---------

पूमरे से गुजरने वाली ट्रेनें

-02367-02368 भागलपुर-दिल्ली-भागलपुर स्पेशल

-02465-02466 मधुपुर-दिल्ली-मधुपुर स्पेशल

-05933-05934 डिब्रूगढ़-अमृतसर- डिब्रूगढ़ स्पेशल

-05909-05910 डिब्रूगढ़-लालगढ़-डिब्रूगढ़ स्पेशल

-05626-05625 अगरतला-देवघर-अगरतला स्पेशल

-02911-02912 इंदौर-हावड़ा-इंदौर स्पेशल

--------

अब 139 नंबर पर मिलेगी पार्सल ट्रेनों की भी जानकारी

जागरण संवाददाता, पटना : भारतीय रेल की ओर से माल एवं पार्सल को बढ़ावा देने के लिए देश में नई सेवा शुरू की गई है। इस नई सुविधा के तहत व्यापारी, उद्यमी व आपूर्तिकर्ता अब 139 सेवा की मदद से अपना माल भेजने व मंगवाने में सहायता ले सकेंगे।

पूर्व-मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया, इंटरेक्टिव वॉयस रिस्पांस सिस्टम पर आधारित 139 पर डायल करके पार्सल व माल भाड़े और परिवहन से संबंधित पूछताछ के लिए छह नंबर दबाना होगा। इसके बाद ग्राहक सेवा अधिकारी से आपकी बात होगी। यह सुविधा सुबह 10 बजे से शाम छह बजे तक उपलब्ध रहेगी। इसके बाद ग्राहक द्वारा रिक्वेस्ट रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इस सेवा से रेलवे प्रशासन द्वारा पार्सल व माल भाड़े से संबंधित सभी सूचनाएं त्वरित गति से बिना भाग-दौड़ किए ग्राहकों को दी जाएगी। मालूम हो कि रेलवे की ओर से 139 सेवा को एकीकृत कर दिया गया है।

chat bot
आपका साथी