जापानी कलाकार ने भगवान बुद्ध की प्रतिमा की रंगाई

बूट सिन्जी मंदिर में स्थापित भगवान बुद्ध की प्रतिमा की रंगाई का कार्य मंगलवार को संपन्न है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Mar 2019 10:24 PM (IST) Updated:Tue, 12 Mar 2019 10:24 PM (IST)
जापानी कलाकार ने भगवान  बुद्ध की प्रतिमा की रंगाई
जापानी कलाकार ने भगवान बुद्ध की प्रतिमा की रंगाई

गया। बूट सिन्जी मंदिर में स्थापित भगवान बुद्ध की प्रतिमा की रंगाई का कार्य मंगलवार को संपन्न हो गया। लकड़ी की प्रतिमा की सफाई जापान से आए कलाकार मायदा मासा हीरो ने तीन दिनों तक बोधगया प्रवास कर पूरा किया। मंदिर के प्रभारी सीनीजु सान ने बताया कि मंदिर में लगभग डेढ़ दशक पहले जापान से लाई गई भगवान बुद्ध की लकड़ी की आकर्षक प्रतिमा स्थापित की गई थी। जिसमें कहीं-कहीं दरारें आ गई थीं। उसकी साफ-सफाई व रंगाई करने के लिए जापान के कलाकार आए और कार्य को पूरा किया। सफाई कार्य पूरा होने के बाद मंगलवार को जापानी परंपरा के तहत विशेष पूजा-अर्चना की गई। इस अवसर पर द्विभाषीए राहुल कुमार, संजय कुमार सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे। यहां यह बता दें उक्त मंदिर प्राचीन जापान मंदिर के समीप स्थित है।

chat bot
आपका साथी