कोरोना से बचाव के उपाय पर हुई चर्चा

फोटो- 32 संवाद सूत्र टनकुप्पा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 26 Mar 2020 06:46 PM (IST) Updated:Thu, 26 Mar 2020 06:46 PM (IST)
कोरोना से बचाव के उपाय पर हुई चर्चा
कोरोना से बचाव के उपाय पर हुई चर्चा

गया । प्रखंड के सभी दस पंचायतों में मुखिया वार्ड सदस्य सहित अन्य सेवा कर्मियों के साथ गुरुवार को पंचायत कार्यालय में मानव दूरी का पालन करते हुए आपात बैठक की गई। इसमें पंचायत के सभी गाव में कोरोना वायरस से बचाव के लिए जारी लॉक डाउन नियमों का लोग सख्ती से पालन करें। मानव दूरी बनाएं, घर में ही रहें। अतिआवश्यक काम पड़ने पर घर से निकलें आदि विषयों पर चर्चा की गई। बाहर से गाव आने वाले लोगों को ठहराने के लिए पंचायत में ठहराव सेंटर बनाने पर सहमती बनी। सेंटर पर स्वास्थ्य संबंधी किट की व्यवस्था सहित रहने वाले लोगों का चिकित्सक द्वारा जाच कराकर हीं घर भेजे जाने का निर्णय लिया गया। कोरोना से बचाव के लिए पंचायत के गाव में जागरूक कराने के लिए माइकिंग व्यवस्था से प्रचार कराया जाएगा। इस कार्य को संचालन के लिए पंचायत में कमेटी बनाया गया। बैठक ढीबर पंचायत में मुखिया बेबी कुमारी, भेटौरा पंचायत में मुखिया अनीता कुमारी, जगरनाथपुर पंचायत में धर्मेन्द्र प्रसाद द्वारा कराया गया।

chat bot
आपका साथी