पितृपक्ष मेला में लगे चिकित्सकों को किया सम्मानित

गया। विष्णुपद स्थित बैजनाथ मंदिर के पास अखिल भारतीय किन्नर सदा बिहार विकास समिति द्वारा गुरूवार क

By Edited By: Publish:Thu, 29 Sep 2016 07:25 PM (IST) Updated:Thu, 29 Sep 2016 07:25 PM (IST)
पितृपक्ष मेला में लगे चिकित्सकों को किया सम्मानित

गया। विष्णुपद स्थित बैजनाथ मंदिर के पास अखिल भारतीय किन्नर सदा बिहार विकास समिति द्वारा गुरूवार को पिछले 15 दिनों से पितृपक्ष मेला में देश-विदेश से आये तीर्थयात्रियों की सेवा में लगे चिकित्सकों को सम्मानित किया गया। समिति की सचिव शांति नायक एवं सुरेश किन्नर ने बताया कि पिछले तीन वर्ष से पितृपक्ष मेला में इस स्थान पर वृद्धि तथा बीमार तीर्थ यात्रियों की सेवा में बैद्य मुरारी द्विवेदी, डा. रामप्रवेश सिंह, डा. अमरजीत कुमार, डा. रामेश्वर त्रिपाठी बारी-बारी से तीर्थ यात्रियों की सेवा में होमियोपैथिक तथा आयुर्वेदिक दवाइयों के द्वारा बीमार तीर्थ यात्रियों की सेवा में लगे रहे। और पिछले तीन वर्ष से यह कैंप वो लगा रहे है। जिसमें इन चिकित्सकों का बहुत बड़ा योगदान है। सुरेश किन्नर ने बताया कि थके, बीमारी तीर्थ यात्रियों के पैरों में मालिश से लेकर हर तरह की सेवा में लगी रही है। इस सेवा कार्य को वह अपना परम सौभाग्य मानती है कि भगवान विष्णु के चरणों में श्रद्धालु तीर्थ यात्री की सेवा का अवसर उसे भगवान से प्राप्त होता है। शुक्रवार को मेला के समापन के पूर्व इन चारों चिकित्सकों को माला-चादर से सम्मानित करते हुये उनके प्रति कृत्ज्ञयता ज्ञापित किया। सुरेश किन्नर ने बताया कि इस 15 दिन में उसके रजिस्टर में 5 सौ वैसे लोग आये। जिनकी दवा तथा सेवा करने का अवसर प्राप्त हुआ।

chat bot
आपका साथी