बिजली चोरी करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज

गया। बाराचटटी प्रखंड के गजरागढ बाजार मे शुक्रवार को शेरघाटी विद्युत कार्यपालक अभियंता संजय कुमार वरि

By Edited By: Publish:Fri, 22 Jul 2016 08:38 PM (IST) Updated:Fri, 22 Jul 2016 08:38 PM (IST)
बिजली चोरी करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज

गया। बाराचटटी प्रखंड के गजरागढ बाजार मे शुक्रवार को शेरघाटी विद्युत कार्यपालक अभियंता संजय कुमार वरियो के नेतृत्व में गजरागढ बाजार के दुकानों व घरों मे विद्युत चोरी के खिलाफ छापेमारी किया। इस दौरान पंजाब नैशनल बैंक गजरागढ के शाखा प्रबंधक व मकान मालिक सहित उन्नीस लोगों को चोरी करते पकड़ा गया है। छापेमार दल को देख अवैध रूप से बिजली का उपयोग कर रहे लोग अपने - अपने दुकान का सर्टर को गिरा कर भाग निकले। छापेमारी टीम मे उच्जवल कुमार कनीय विद्युत अभियंता शेरघाटी, धीरज कुमार सहायक विद्युत अभियंता राजस्व शेरघाटी,नवीन कुमार भारती सहायक अभियंता बाराचटटी, अशोक कुमार के साथ विद्युत विभाग के अन्य कर्मी मौजद थें। उक्त जानकारी देते हुए कार्यपालक अभियंता संजय कुमार वरियों ने बताया बाराचटटी के गजरागढ व तेततारिया गाव के उन्नीस लोगों पर विद्युत चोरी करने के आरोप मे बाराचटटी थाने मे। कनीय अभियंता उज्जवल कुमार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज किया गया है वे बताते है यह अभियान इस इलाके मे लगातार चलता रहेगा। इसलिए जो लोग चोरी से बिजली का उपयोग कर रहें है वे अपना कनेक्शन करा लें।

किन - किन लोगों पर हुआ प्राथमीकी दर्ज : रामकेवल, मोहम्मत लियाकत हुसैन, दिनेश प्रजापत, मोहम्मद सकरूल्ला, महेन्द्र साव, मंतोश ठाकुर, एसएम अफाक कोचिंग सेंटर, छोटु टेलर, प्रार्थना जाच घर के प्रदीप कुमार, मोटर साईकिल सर्विस, आनन्द प्रसाद बर्तन दुकान, भागीरथ प्रसाद कपडा दुकान, आनन्द कुमार, संतोश ठाकुर, नीरज कुमार, अर्चना हेयर कटींग सैलुन, रामजीत यादव मध्य बिहार ग्रामीण बैंक, सीता राम तेतारिया, शाखा प्रबंधक पीएनबी गजरागढ एंव माकान मालिक शकर सिंह शामिल है।

chat bot
आपका साथी