80 फीट का रावण करेगा अट्टहास

By Edited By: Publish:Mon, 29 Sep 2014 01:06 AM (IST) Updated:Mon, 29 Sep 2014 01:06 AM (IST)
80 फीट का रावण करेगा अट्टहास

संवाद सहयोगी (गया नगर):

प्रत्येक वर्ष गया में बुराई के प्रतीक के रूप में रावण, मेघनाथ और कुंभकरण के पुतला का दहन श्रीराम, लक्ष्मण के हाथों गांधी मैदान में किया जाता है। 1980 से रावण का पुतला बनाने का काम सराय रोड के सगीर अहमद उर्फ चुन्नू और कल्लू कामरेड कर रहे हैं। गांधी मंडप में पुतला के निर्माण में लगे सगीर ने बताया कि उनके पिताजी 1980 से पुतला का निर्माण काम शुरू किया था। उनके नहीं रहने पर काम को मैं कर रहा हूं। तीनों पुतला के निर्माण में एक माह का समय जिसमें 8 कारीगर लगे रहते हैं। रावण के पुतला की ऊंचाई 80 फीट, कुंभकरण की 65 और मेघनाथ 70 फीट रहेगी। 1 लाख 50 हजार रुपये की लागत से तीनों पुतला का निर्माण हो रहा है। पुतले में इस्तेमाल होने वाले पटाखा आयोजक अपने ओर से देंगे। पुतले में कागज, बांस, कपड़ा, सुतली, लई, बोरा और चार्ट का इस्तेमाल होता है। उन्होंने बताया कि इस बार पुतला में यह विशेषता होगी कि जोर-जोर से अट्ठाहास करेंगे।

दशहरा कमेटी द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम गांधी मैदान में होता रहा है। इस वर्ष तीनों पुतला का दहन विजयदशमी के दिन होगा। दशहरा कमेटी जिला प्रशासन से मिलकर सारी व्यवस्था करती है। इस कार्यक्रम में जिला प्रशासन के शीर्ष अधिकारी से लेकर विधायक, मंत्री एवं सांसद शामिल होते हैं।

chat bot
आपका साथी