पचास किलो चरस के साथ दो गिरफ्तार, वाहन जब्त

एसएसबी 47 वीं वाहिनी पनटोका रक्सौल के जवानों ने नेपाल से स्कॉर्पियो से तस्करी कर लाई जा रही 50 किलो चरस के साथ दो लोगों को सिकटा से गिरफ्तार किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Feb 2020 12:57 AM (IST) Updated:Thu, 20 Feb 2020 12:57 AM (IST)
पचास किलो चरस के साथ दो गिरफ्तार, वाहन जब्त
पचास किलो चरस के साथ दो गिरफ्तार, वाहन जब्त

क्सौल । एसएसबी 47 वीं वाहिनी पनटोका रक्सौल के जवानों ने नेपाल से स्कॉर्पियो से तस्करी कर लाई जा रही 50 किलो चरस के साथ दो लोगों को सिकटा से गिरफ्तार किया। बरामद चरस का अंतरराष्ट्रीय मूल्य करीब साढ़े बारह करोड़ रुपये बताया जाता है। वहीं गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान छपरा निवासी अजय कुमार (34) व राजन कुमार सिंह (22) के रूप में की गई है। इसकी जानकारी एसएसबी द्वितीय कमान अधिकारी राज कुमार खालखो ने दी । उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लोग भारी मात्रा में नेपाल से नारकोटिक्स लेकर लग्जरी वाहन से भारतीय सीमा में प्रवेश करने वाले हैं। इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एक स्पेशल टीम गठित की गई। टीम में शामिल जवानों ने क्षेत्र की घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी । इसी बीच जवानों ने सिकटा बस स्टैंड के समीप से निबंधन संख्या बीआर 04 पीए 1580 स्कॉर्पियों को कब्जे में लेकर जांच की । जांच के दौरान जवानों ने तीन बैग में छिपाकर रखी 100 पीस करीब 50 किलो चरस के साथ उपरोक्त दो लोगों को गिरफ्तार किया । गिरफ्तार लोगों से चरस तस्करी के बारे में गहन पूछताछ की । पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि पहले चरस छपरा जाती, वहां से अन्य प्रदेशों में भेजने की योजना थी । पूछताछ में नारकोटिक्स तस्करी से जुड़े कई मामलों का भी पर्दाफाश हुआ है। जिसे गोपनीय रखते हुए अधिकारी जांच में जुट गए हैं। द्वितीय कमान अधिकारी श्री खालखो ने बताया कि बरामद चरस, वाहन व गिरफ्तार दोनों व्यक्तियों को अग्रेतर कार्रवाई हेतु नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो पटना की टीम को सौंप दिया गया है।

chat bot
आपका साथी