ट्रांसमिशन ग्रिड बनकर तैयार 26 को सीएम करेंगे उद्घाटन : जीएम

मोतिहारी। पकड़ीदयाल-खैरवा ट्रांसमिशन ग्रिड के चार्जिग की शुरूआत जीएम आजम खां ने पूजा-अर्चना के साथ

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Feb 2019 11:55 PM (IST) Updated:Sat, 23 Feb 2019 11:55 PM (IST)
ट्रांसमिशन ग्रिड बनकर तैयार 26 को सीएम करेंगे उद्घाटन : जीएम
ट्रांसमिशन ग्रिड बनकर तैयार 26 को सीएम करेंगे उद्घाटन : जीएम

मोतिहारी। पकड़ीदयाल-खैरवा ट्रांसमिशन ग्रिड के चार्जिग की शुरूआत जीएम आजम खां ने पूजा-अर्चना के साथ की। इस अवसर पर कार्यपालक अभियंता राजू ¨सह, जेई रितिक रंजन, टीएंडसी मुजफ्फरपुर के राजाबाबू, प्रशांत कुमार, ग्रिड निर्माण एजेंसी ब्वॉइस प्रसिडेंट अनिल कुमार गुप्ता मौजूद रहे। जीएम ने बताया कि ग्रिड में एक 20 एमवीए पावर का ट्रांसफार्मर लगाया गया है, जिससे अनुमंडल के सभी प्रखंडों में बिजली की आपूर्ति होगी। इसी क्षमता का दूसरा ट्रांसफार्मर जल्द ही लगेगा। कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 26 को पटना से रिमोट के माध्यम से ग्रिड का शुभारंभ करेंगे। अभी शुरुआत में पकड़ीदयाल सब स्टेशन को विद्युत आपूर्ति की जा रही है। सभी सबस्टेशन में 33 हजार का पो¨लग कार्य पूरा होते ही बिजली आपूर्ति शुरू हो जाएगी। पकड़ीदयाल के खैरवा तेलिया पोखर पर दस करोड़ से बनने वाले 132/33 केवीए पावर ट्रांसमिशन ग्रिड का निर्माण पूरा हो चुका है। इस ट्रांसमिशन ग्रीड से अनुमंडल के पकड़ीदयाल, मधुबन, फेनहारा एवं पताही सब स्टेशनों को 33 केवीए विद्युत की आपूर्ति होगी, जिससे अनुमंडल के सभी गांवों में 24 घंटे विद्युत की आपूर्ति निर्वाध गति से होगी। अब जल्द ही अनुमंडल की बिजली समस्या स्थाई रूप से सुलझने वाली है। ग्रीड के निर्माण से क्षेत्र के लोगों में काफी उत्साह है ।

ज्ञात हो कि 20 अगस्त 15 को विद्युत एवं ऊर्जा मंत्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव एवं तत्कालीन विधायक शिवजी राय ने शिलान्यास किया था। गत साल 3 मार्च 17 को कंट्रोल रूम एवं चहारदीवारी का निर्माण कार्य भूमि पूजन के साथ शुरू हुआ था, जिसका निर्माण कार्य पूरा हो चुका है।

chat bot
आपका साथी