सैनिकों को मिलेगा हर प्रकार की सुविधाओं का लाभ

जिला मुख्यालय स्थित सैनिक कल्याण कार्यालय का निरीक्षण निदेशक दिलीप प्रसाद से मंगलवार को किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Aug 2018 06:11 PM (IST) Updated:Tue, 28 Aug 2018 06:11 PM (IST)
सैनिकों को मिलेगा हर प्रकार की सुविधाओं का लाभ
सैनिकों को मिलेगा हर प्रकार की सुविधाओं का लाभ

मोतिहारी। जिला मुख्यालय स्थित सैनिक कल्याण कार्यालय का निरीक्षण निदेशक दिलीप प्रसाद से मंगलवार को किया। दो अगस्त को योगदान देने के बाद सूबे के कार्यालयों व वहां की व्यवस्था का आकलन कर रहे हैं। स्थानीय स्तर पर कार्यालय का निरीक्षण करने के बाद कहा कि सैनिकों के लिए कई प्रकार की योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। कार्यालय की व्यवस्था में सुधार के साथ योजनाओं की जानकारी के बारे में सबको अवगत कराने का निर्देश दिया। कहा कि जिले में 7500 सैनिक रजिस्ट्रर्ड हैं, जबकि रघुनाथपुर में पॉली क्लीनिक में केवल 900 सैनिक ही जुड़े हैं। यह ¨चता की बात है। इससे जुड़कर सरकारी सुविधाओं का लाभ उठाने की उन्होंने सलाह दी। कहा कि हर प्रकार की सुविधाओं को मुहैया कराना सरकार की जिम्मेदारी है। उन्होंने वेलफेयर योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए इसका लाभ लेने की बात कही। कहा कि योजनाओं में पारदर्शिता होनी चाहिए। किसी भी स्तर पर लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी