पब्लिक ने पुलिस टीम को 2-0 से पराजित किया

मेहसी स्थित तिरहुत उच्च विद्यालय के खेल मैदान में पुलिस सप्ताह 2020 के तहत खेले गए पुलिस पब्लिक फ्रेंडशिप फुटबॉल मैच में पुलिस टीम पर पब्लिक टीम भारी पड़ी। उ

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 Feb 2020 01:40 AM (IST) Updated:Mon, 24 Feb 2020 06:16 AM (IST)
पब्लिक ने पुलिस टीम को 2-0 से पराजित किया
पब्लिक ने पुलिस टीम को 2-0 से पराजित किया

मोतिहारी । मेहसी स्थित तिरहुत उच्च विद्यालय के खेल मैदान में पुलिस सप्ताह 2020 के तहत खेले गए पुलिस पब्लिक फ्रेंडशिप फुटबॉल मैच में पुलिस टीम पर पब्लिक टीम भारी पड़ी। उसने पुलिस टीम को 2-0 से पराजित किया। खेल का प्रारंभ पुलिस टीम के कप्तान व मुख्य अतिथि डीएसपी चकिया शैलेन्द्र कुमार, सीओ रविशंकर, इंस्पेक्टर रामाश्रय यादव, जिला पार्षद अफजल अली अंसारी व कांग्रेस नेता अलीमाम कुरैशी ने संयुक्त रूप से खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। खेल के प्रारंभ में पब्लिक टीम के कप्तान इंजीनियर अरविद कुमार गुप्ता ने पुलिस टीम के विरुद्ध पहला गोल किया। मध्यांतर के बाद पुन: पब्लिक टीम की तरफ से दूसरा गोल पुलिस टीम के विरुद्ध किया गया। खेल के बेहतर प्रदर्शन के बावजूद अंततक पुलिस टीम कोई गोल नहीं कर सकी। डीएसपी ने कहा कि मेहसी थाना द्वारा आयोजित इस खेल का उद्देश्य पुलिस के प्रति लोगों में विश्वास पैदा करना, पुलिस पब्लिक के बीच सछ्वाव बनाना व नौजवानों के बीच पुलिस के प्रति सहयोग की भावना पैदा करना है। खेल में रेफरी की भूमिका डॉ रामप्रवेश यादव व रविरंजन ने निभाई। कमेंट्री मोहम्मद अतिकुर रहमान ने किया। पुलिस टीम की तरफ से थानाध्यक्ष अवनीश कुमार, दरोगा वाल्मीकि प्रसाद, शाहनवाज खान, धीरज कुमार, दीपेश कुमार, शहाबुद्दीन आलम, जितेंद्र, अतहर अली, त्रिभुवन, ग्यासुद्दीन, आनंद कुमार व पब्लिक टीम में इंजीनियर अरविद कुमार, रौशन कुमार यादव, बिट्टू, शम्भू राम, शहाबुद्दीन, तहसीन खान, जहीर खान, हसमत खान, सोहैब खान, राजू खान, नसरुद्दीन खान, नाहिद खान, आदि खिलाड़ियों ने भाग लिया। खेल के दौरान भाजपा किसान सेल के महासचिव अजय सिंह, सीताराम साह, शेख अजीम, गोलू खेलानी, जयंत कुमार मोनू, चंद्रभूषण कुशवाहा, अलीमाम कुरैशी, मुरारी सरण, वीरेंद्र यादव सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी