युवतियों में मास्क व सैनिटाइजर वितरित

मोतिहारी । कोरोना वायरस के वैश्विक महामारी के खिलाफ जंग में सरकार के साथ आम आदमी व ि

By JagranEdited By: Publish:Sun, 02 Aug 2020 10:16 PM (IST) Updated:Sun, 02 Aug 2020 10:16 PM (IST)
युवतियों में मास्क व सैनिटाइजर वितरित
युवतियों में मास्क व सैनिटाइजर वितरित

मोतिहारी । कोरोना वायरस के वैश्विक महामारी के खिलाफ जंग में सरकार के साथ आम आदमी व विभिन्न समाजसेवी भी एक-दूसरे की मदद में जुटे हुए हैं। मदद की इस मुहिम में आधी आबादी भी सक्रिय है। एक महिला का दर्द एक महिला ही समझ पाती है। इसको भाजपा युवा मोर्चा की जिला युवती प्रमुख रूही शर्मा ने साबित किया। उन्होंने शनिवार को शहर की करीब डेढ़ बच्चियों व युवतियों के बीच घर-घर जाकर मास्क और सैनेटाइजर का वितरण किया। यहां बता दें कि रूही इसके पहले महिलाओं व युवतियों में बड़े पैमाने पर सैनिटरी नैपकिन का वितरण कर चुकी हैं। इस मौके पर भाजपा युवा मोर्चा की जिला युवती प्रमुख रूही ने बताया कि कोरोना की इस लड़ाई में ज्यादा से ज्यादा लोगों के आत्मनिर्भर बनने की आवश्यक है। जिनके पास मास्क नहीं हो तो घर पर स्वयं बनाकर इसे प्रयोग में लाए। यदि सैनेटाइजर न हो तो साबुन का इस्तेमाल करें। कोरोना से बचाव में इसके प्रति जागरुकता की ही अहम भूमिका है, क्योंकि इसके लिए कोई अचूक दवा या वैक्सिन अभी उपलब्ध नहीं है।

chat bot
आपका साथी