स्मरण दिवस पर पुलिस केंद्र व कारा में मनाया गया शहादत दिवस

स्मरण दिवस पर पुलिस केंद्र व केंद्रीय कारा में बुधवार की सुबह शहीद जवानों की याद में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान देश में शहीद हुए पदाधिकारियों व जवानों को याद कर श्रद्धा-सुमन अर्पित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 01:39 AM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 05:07 AM (IST)
स्मरण दिवस पर पुलिस केंद्र व कारा में मनाया गया शहादत दिवस
स्मरण दिवस पर पुलिस केंद्र व कारा में मनाया गया शहादत दिवस

मोतिहारी । स्मरण दिवस पर पुलिस केंद्र व केंद्रीय कारा में बुधवार की सुबह शहीद जवानों की याद में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान देश में शहीद हुए पदाधिकारियों व जवानों को याद कर श्रद्धा-सुमन अर्पित किया गया। शहीद स्तंभ के पास आयोजित श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए एसपी नवीनचंद्र झा ने कहा कि पिछले एक वर्ष के दौरान देश में अमन चैन, भाईचारा व सामाजिक सौहार्द बनाए रखने के क्रम में कर्तव्य के निर्वहन के लिए अपनी शहादत देने वाले जवानों के समझ हम नतमस्तक है। एसपी ने आगे कहा कि आज ही के दिन 1959 में भारत-चीन सीमा पर सीआरपीएफ के 11 जवान शहीद हो गए थे। उसके बाद से ही यह दिवस मनाया जाता है। मौके पर एएस पी मुख्यालय शैशव यादव, ए एसपी अभियान ओमप्रकाश सिंह, डीएसपी सदर अरुण कुमार गुप्ता, मेजर रमेश साह व पुलिस केंद्र के सिपाही मौजूद थे। वहीं केंद्रीय कारा में भी शहीद कारापाल व काराकर्मी के प्रति श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर उनके कीर्ति को याद किया गया। मौके पर जेल अधीक्षक विदु कुमार के अलावे कई अधिकारी व जवान मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी