मथुरा के लिए निकले कृष्ण तो वृंदावन में मचा हाहाकार

शहर के स्पोर्टस क्लब में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के छठे दिन मंगलवार को आचार्य रामप्रवेश दासजी महाराज ने भगवान श्रीकृष्ण के मथुरा गमन प्रसंग से कथा का शुभारंभ किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Nov 2018 01:14 AM (IST) Updated:Wed, 21 Nov 2018 01:14 AM (IST)
मथुरा के लिए निकले कृष्ण तो वृंदावन में मचा हाहाकार
मथुरा के लिए निकले कृष्ण तो वृंदावन में मचा हाहाकार

मोतिहारी । शहर के स्पोर्टस क्लब में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के छठे दिन मंगलवार को आचार्य रामप्रवेश दासजी महाराज ने भगवान श्रीकृष्ण के मथुरा गमन प्रसंग से कथा का शुभारंभ किया। प्रवचन के दौरान उन्होंने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण जब अक्रुरजी के साथ मथुरा के लिए निकलते हैं, तो पूरे वृंदावन में हाहाकार मच जाता है। गोपियां दौड़ती हुई उनके पास पहुंचती और कहने लगी आप वृंदावन से निकलोगे, तो हमारा प्राण शरीर से निकलेगा। ग्वाल-बाल उनके रथ के चक्का के नीचे लेट जाते हैं। रोते-रोते कहते हैं प्रभु हम सभी के हृदय के ऊपर से रथ के चक्के को लेकर चले जाओ। ताकि, हम सभी का प्राण निकल जाए। आपके बिना हम लोग एक पल भी जी नहीं सकेंगे। इतने में मां यशोदा चीत्कार करते हुए प्रभु की ओर दौड़ पड़ती हैं और कहने लगती हैं कन्हैया आज तुम 11 वर्ष 56 दिन के हो गए हो। पता नहीं था तुम मेरे नहीं देवकीनंदन हो। यह बात मुझे आज पता चली। तब स्नेहभाव से प्रभु कहते हैं माते मुझे देवकीनंदन लोग बाद में कहेंगे, यशोनदंन पहले कहेंगे। शांतचित वातवरण के बीच भजन गायक धनंजय तिवारी ने जा रहे हो तो जाओ ब्रज छोड़कर, प्रेम ऐसा कन्हैया नहीं पाओगे.. भजन की प्रस्तुति दी तो श्रद्धालुओं भाव विभोर हो गए। इन सब के बीच, प्रभु मथुरा के लिए प्रस्थान करते हैं। वहां पहुंचकर मामा कंस का वध कर कारागार से अपने माता-पिता को मुक्त कराते हैं। मैया देवकी उनकी ओर बेटा-बेटा कह दौड़ती है और उनसे लिपट कर चित्कार उठती हैं। अंत में कथावाचक आचार्य रामप्रवेश दास जी महाराज ने भगवान श्रीकृष्ण व रूकमणिजी के विवाह की विस्तृत चर्चा की। इस मौके पर विवाह की झांकी निकाली गई। सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों से पहुंचे भक्तों ने झांकी का आनंद लिया। इस दौरान आज मेरे श्याम की शादी है, मेरे घनश्याम की शादी है..से पूजा पंडाल गुंजायमान रहा। मौके पर समिति के अध्यक्ष शंभू यादव, व्यवस्थापक प्रभाकर जायसवाल, प्रदीप कुमार, कौशल किशोर यादव, अजय ¨सह, स¨मद्र यादव, लड्डू ¨सह सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्त मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी