वाहन जांच के नाम पर उगाही कर रहा था जवान

मोतिहारी। शहर में वाहन जांच के नाम पर ट्रैफिक नियंत्रण के लिए तैनात गृहरक्षक द्वारा अवैध उगाही करने

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Nov 2018 11:43 PM (IST) Updated:Mon, 12 Nov 2018 11:43 PM (IST)
वाहन जांच के नाम पर उगाही कर रहा था जवान
वाहन जांच के नाम पर उगाही कर रहा था जवान

मोतिहारी। शहर में वाहन जांच के नाम पर ट्रैफिक नियंत्रण के लिए तैनात गृहरक्षक द्वारा अवैध उगाही करने का मामला प्रकाश में आया है। अवैध वसूली का वीडियो जारी होने के बाद पुलिस अधीक्षक उपेंद्र कुमार शर्मा ने नगर थाना के पुलिस निरीक्षक आनंद कुमार को जांच का आदेश दिया है। एसपी ने नगर थाना के पुलिस निरीक्षक आनंद कुमार को कहा है कि वे इस मामले की जांच बारिकी से करें और तत्काल रिपोर्ट दें। बताया गया है कि शहर के बंजरिया ब्लॉक के पास नगर थाना का वाहन लगाकर बाइक, कागजात व तीन सवारी की जांच के नाम पर अवैध उगाही की जा रही है। गाड़ी में बैठे अधिकारी आराम फरमाते हैं और गृहरक्षक वसूली में लगे रहते हैं। पुलिस अधीक्षक उपेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया है कि वायरल वीडियो में गृह रक्षक (जवान) का चेहरा साफ दिखाई दे रहा है। मामले में जांच का आदेश पुलिस निरीक्षक को दिया गया है। रिपोर्ट आने के साथ दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस तरह की हरकत करनेवालों के खिलाफ विभाग को लिखा जाएगा। साथ ही गृहरक्षक के सामने आने के बाद संबंधित अधिकारी का भी चेहरा साफ होगा और उनके खिलाफ भी जांच के बाद कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

chat bot
आपका साथी