बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने को सरकार संकल्पित : मंत्री

केंद्र व राज्य सरकार बेरोजगार बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए कृतसंकल्पित है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 10 Jan 2019 12:09 AM (IST) Updated:Thu, 10 Jan 2019 12:09 AM (IST)
बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने को सरकार संकल्पित : मंत्री
बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने को सरकार संकल्पित : मंत्री

मोतिहारी । केंद्र व राज्य सरकार बेरोजगार बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए कृतसंकल्पित है। अब सहज तरीके से ग्रामीण बेरोजगारों के लिए रोजगार आपके द्वार पहुंचाने के लिए रोजगार सह मार्गदर्शन मेला आयोजित की जा रही है। समाज निर्माण व सूबे के विकास मे जीविका की सराहनीय भूमिका है। उक्त बातें राज्य सरकार के सहकारिता मंत्री राणा रणधीर ¨सह ने मधुबन हाईस्कूल में जीविका के तत्वावधान में दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत रोजगार सह मार्गदर्शन मेला में बेरोजगारों को नियुक्ति पत्र देते हुए कही। इस दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि महात्मा गांधी के गांव व गरीब के विकास के सपने को पीएम और सीएम साकार कर रहे हैं। बेरोजगारी दूर करने हेतु तथा स्वरोजगार उपलब्ध कराने के लिए और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए मुद्रा लोन दे रही है। जीविका समूह के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि सरकार वे अनुशासित तरीके से देहाती इलाके में उल्लेखनीय काम कर रही है। श्री ¨सह ने सरकार की उपलब्धि गिनाते हुए बताया कि घर-घर गैस चूल्हा, बिजली, नल जल, शराबबंदी, दहेज उन्मूलन आदि काम की है। वही शिक्षा के स्तर में सुधार लाने के लिए साइकिल योजना, पोशाक योजना तथा खासकर बालिकाओं को प्रेरित करने के लिए मैट्रिक से लेकर ग्रेजुएशन तक की परीक्षा पास करने वाले को नकदी प्रोत्साहन राशि दे रही है। जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ लेने तथा लोगों को दिलाने के लिए जीविका कर्मी और आम जनता का आह्वान किया। मौके पर पकड़ीदयाल एसडीओ मेधावी, जीविका के राज्य परियोजना सलाहकार कमल किशोर, डीपीएम वरूण कुमार, बीपीएम अजय कुमार, अनील कुमार, विष्णु कान्त, मनोज कुमार ¨सह, अनीष कुमार्र राम भरोस ¨सह, मो.परवेज, मिथिलेश कुमार, रवि, शशि कुमार, रंजीत कुमार, गुड़िया कुमारी, सरोज कुमारी सहित कई लोग मौजूद थे। मेले में बांटे गए नियुक्ति पत्र मेले मे 195 युवक-युवतियों को विभिन्न कंपनियों द्वारा चयन किया गया। जिनको चयन पत्र दिया गया। बता दें कि मेले में 1121 बेरोजगारों ने रोजगार के लिए निबंधन कराया था। साथ ही 81 ने स्वरोजगार के लिए भी आवेदन दिया। स्टॉल लगाने वाली कंपनियों में एसआईएस सिक्योरिटी लिमिटेड, शिव शक्ति बायोटेक, नव भारत फर्टिलाइजर, होप केयर सर्विस भारत लिमिटेड, रिटेल इस्ट चम्पारण समेत 15 कंपनियों के नाम शामिल हैं। रोजगार पाकर चमक उठे चेहरे शिव शक्ति बायोटेक के लिए मंत्री के हाथों चयन पत्र मिलते ही तेतरिया के सेमराहा निवासी धीरज कुमार, राजेपुर थाना के बखरी के श्रृषिकेश निराला, रंजीत कुमार, पताही के चम्पापुर के अजय कुमार यादव, मेहसी के चन्द्रगुप्त के खुशी का ठिकाना नहीं था। रोजगार मिलने के बाद उनके घरों में खुशियों का माहौल है।

chat bot
आपका साथी