नवनिर्मित मंदिर में भगवान हनुमान की प्रतिमा स्थापित

जिला कृषि कार्यालय परिसर में शनिवार को नवनिर्मित मंदिर में प्रतिमा प्राण-प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 02 Mar 2019 11:19 PM (IST) Updated:Sat, 02 Mar 2019 11:19 PM (IST)
नवनिर्मित मंदिर में भगवान हनुमान की प्रतिमा स्थापित
नवनिर्मित मंदिर में भगवान हनुमान की प्रतिमा स्थापित

मोतिहारी। जिला कृषि कार्यालय परिसर में शनिवार को नवनिर्मित मंदिर में प्रतिमा प्राण-प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन किया गया। मंदिर का निर्माण जिला कृषि कार्यालय कर्मियों के सहयोग से कराया गया है। वैदिक मंत्रोचारण के बीच पंडित राजेश्वर मिश्रा, गोविद झा, जितेंद्र पांडेय, मनोज मिश्रा व शिवचंद्र मिश्रा ने मंदिर में भगवान हनुमान की प्रतिमा स्थापित कराई। प्रतिमा स्थापित होने के उपरांत सभी श्रद्धाुलओं ने बारी-बारी से पूजा-अर्चना की। वही देर रात तक भजन-कीर्तन का आयोजन चलता रहा। मौके पर डीएओ डॉ. ओंकारनाथ सिंह, डीएचओ डॉ. श्रीकांत, पीडी आत्मा निदेशक रणवीर सिंह, राजेश कुमार, नंदकिशोर सिंह, धर्मेंद्र कुमार, दीपक कुमार, कामेश्वर सिंह, अहमद रजा, राकेश कुमार, उमेश कुमार, अवधेश कुमार, संजय कुमार, अरविद कुमार सिंह, अवधेश ठाकुर, ब्रजेश कुमार, नवलकिशोर शर्मा, धनेश्वर सिंह, रघुवंश सिंह सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी