उप निदेशक ने पीएचसी का किया औचक निरीक्षण

मोतिहारी। रक्सौल शहर के मुख्य पथ स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का उप-निदेशक सह राज्य प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. नरेंद्र सिन्हा ने शुक्रवार को औचक निरीक्षण किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 11 Oct 2019 11:25 PM (IST) Updated:Fri, 11 Oct 2019 11:25 PM (IST)
उप निदेशक ने पीएचसी का किया औचक निरीक्षण
उप निदेशक ने पीएचसी का किया औचक निरीक्षण

मोतिहारी। रक्सौल शहर के मुख्य पथ स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का उप-निदेशक सह राज्य प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. नरेंद्र सिन्हा ने शुक्रवार को औचक निरीक्षण किया। वे सुबह में पीएचसी पहुंचे। तब अधिकांश कर्मी अभी नहीं पहुंचे थे। उनके पहुंचते ही पीएचसी में अफरातफरी का माहौल रहा। स्वास्थ्यकर्मी आनन-फानन में पीएचसी पहुंचने लगे। उपनिदेशक डॉ. सिन्हा करीब डेढ़ घंटे तक पीएचसी के विभिन्न विभागों में पहुंचकर जांच किए। वे सबसे पहले ओपीडी, लैब रूम, आकस्मिक कक्ष, डाटा सेंटर, यूनिसेफ कक्ष, रोगी कल्याण समिति आदि का गहन जांच किए। इस दौरान महिला वार्ड में इलाजरत मरीजों से भोजन और स्वास्थ्य सुविधाओं के विषय में जानकारी ली। फिर एंबुलेंस चालक से पूछताछ के बाद वाहन का लॉग बुक आदि की जांच कर वाहन पर तैनात कर्मियों को ईमानदारी से कार्य करने का निर्देश दिया। जांच के दौरान वे सभी विभाग के कर्मियेां को एक-एक कर बुलाकर उनकी उपस्थिति की जानकारी ली। विभिन्न बिदुओं पर जांच कर उन्होंने कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कहा कि समय से कार्य पर पहुंचे। सेवा भाव का ध्यान रखते हुए कार्यों को निष्पादित करें। सरकार गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए कई प्रकार की लाभकारी योजनाएं चला रही है। इनका शत-प्रतिशत अनुपालन होना चाहिए। अस्पताल में कर्मियों को विलंब से पहुंचने और कुछ कार्यो में शिथिलता को देखते हुए उन्होंने कड़े शब्दों में निर्देश दिए। कहा कि कार्य में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। हमारे कार्यो से ही लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा। इसके लिए नियत समय पर पहुंच समय तक कार्य करने को कहा। निरीक्षण के दौरान डॉ. राजीव रंजन कुमार, डॉ. एसके सिंह, बीएमसी अनिल कुमार, विपुल कुमार, रवींद्र राम, अमरनाथ, डॉ. प्रकाश मिश्रा, संध्या भारती, शोभा कुमारी, संतोष कुमार, रूपकिशोर सिंह, मुकेश पांडेय, प्रियरंजन कुमार आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी