सीमा शुल्क विभाग कराएगा जब्त प्याज की नीलामी

सीमा शुल्क विभाग द्वारा जब्त प्याज की अब नीलामी की जाएगी। इसकी प्रकिया शुरू कर दी गई है। जब्त प्याज की कीमत पांच करोड़ रुपये आंकी गई है। इसका वजन तीन लाख 49 हजार 85 क्विटल बताया गया है। प्याज की नीलामी के बाद प्राप्त राशि को सरकारी खजाने में रखा जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Nov 2019 01:04 AM (IST) Updated:Sun, 24 Nov 2019 01:04 AM (IST)
सीमा शुल्क विभाग कराएगा जब्त प्याज की नीलामी
सीमा शुल्क विभाग कराएगा जब्त प्याज की नीलामी

मोतिहारी । सीमा शुल्क विभाग द्वारा जब्त प्याज की अब नीलामी की जाएगी। इसकी प्रकिया शुरू कर दी गई है। जब्त प्याज की कीमत पांच करोड़ रुपये आंकी गई है। इसका वजन तीन लाख 49 हजार 85 क्विटल बताया गया है। प्याज की नीलामी के बाद प्राप्त राशि को सरकारी खजाने में रखा जाएगा। नीलामी की प्रकिया शुरू कर दी गई है। बता दें कि भारत-नेपाल सीमा पर प्याज की तस्करी की सूचना मिलने पर स्थानीय कस्टम विभाग ने गुरुवार को गुप्त सूचना के आधार पर रामगढ़वा से लेकर रक्सौल तक छापेमारी की। इस दौरान कुल 14 ट्रकों पर लदे प्याज को जब्त किया था, जो तस्करी कर नेपाल भेजा जा रहा था। छापेमारी टीम में मोतिहारी व रक्सौल की कस्टम टीम के साथ एसएसबी के जवान भी शामिल थे। ट्रक के साथ सभी चालक व खलासी को भी हिरासत में लिया गया था। उन्हें पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया। कस्टम उपायुक्त आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि प्याज की लगातार हो रही तस्करी के मद्देनजर कस्टम आयुक्त रंजीत कुमार के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है। सभी ट्रक रामगढ़वा से लेकर रक्सौल के बीच पकड़े गए थे। छापेमारी टीम में कस्टम आयुक्त आशुतोष कुमार सिंह, अधीक्षक उमेश शर्मा, आनंद कुमार, केके मिश्रा, कमाडेंट प्रियव्रत शर्मा, डिप्टी कमांडेंट एम ब्रोजेन, कस्टम निरीक्षक ललन कुमार, चंचल प्रसाद, राकेश कुमार, संजय कुमार सहित भारी संख्या में एसएसबी के जवान शामिल थे। इधर, सूत्रों का कहना है कि देश में प्याज की बढ़ी कीमत व मांग को देखते हुए सीमा पर कस्टम की सक्रियता बढ़ा दी गई है।

chat bot
आपका साथी