सड़क सुरक्षा को लेकर पेंटिग प्रतियोगिता आयोजित

शहर के एलएनडी कॉलेज में 31वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है। इस विषय को लेकर कॉलेज में पेंटिग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Jan 2020 12:23 AM (IST) Updated:Sat, 18 Jan 2020 06:16 AM (IST)
सड़क सुरक्षा को लेकर पेंटिग प्रतियोगिता आयोजित
सड़क सुरक्षा को लेकर पेंटिग प्रतियोगिता आयोजित

मोतिहारी । शहर के एलएनडी कॉलेज में 31वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है। इस विषय को लेकर कॉलेज में पेंटिग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने यातायात नियमों के पालन व सड़क सुरक्षा को लेकर आयोजित इस प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर भाग लिया। प्राचार्य डॉ. अरुण कुमार व नोडल पदाधिकारी प्रो. राकेश रंजन कुमार द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता को लेकर छात्र-छात्राओं से स्लोगन व नारा लेखन भी करवाया गया। पेंटिग विधा की प्रतियोगिता में वंदना वैष्णवी, अभिनव प्रयास, प्रियांशु रंजन, रवींद्र कुमार, राजकुमार आदि तथा स्लोगन में विक्की कुमार, प्रदीप कुमार आदि ने भाग लिया। पेंटिग एवं स्लोगन के मूल्यांकन हेतु जिला परिवहन पदाधिकारी के कार्यालय में जमा करा दिया गया है। बता दें कि जिलाधिकारी के निर्देशानुसार महाविद्यालयों में प्रतियोगिता करवाई जा रही है। अंतिम रुप से विजेताओं के चयनोपरांत जिला स्तर पर उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी डॉ. कुमार राकेश रंजन द्वारा दी गई।

chat bot
आपका साथी