चेंबर ने आयोजित की प्रदूषण जांच शिविर

मोतिहारी मोतिहारी चेंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा मोतीझील के समीप स्थित फन ड्राइव पेट्रोल पंप पर दो दिवसीय प्रदूषण जांच शिविर का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 29 Sep 2019 09:23 PM (IST) Updated:Sun, 29 Sep 2019 09:23 PM (IST)
चेंबर ने आयोजित की प्रदूषण जांच शिविर
चेंबर ने आयोजित की प्रदूषण जांच शिविर

मोतिहारी : मोतिहारी चेंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा मोतीझील के समीप स्थित फन ड्राइव पेट्रोल पंप पर दो दिवसीय प्रदूषण जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सभी प्रकार के वाहनों के प्रदूषण जांच की व्यवस्था रही। शिविर में प्रदूषण विभाग के पदाधिकारियों द्वारा आम लोगों की सुविधा को देखते हुए गाड़ियों की जांच कर हाथोंहाथ प्रदूषण प्रमाण पत्र दिया। प्रथम दिन सैकड़ों की संख्या में व्यवसायी व आम लोगों ने अपनी गाड़ी का प्रदूषण प्रमाण पत्र प्राप्त किया। चैंबर अध्यक्ष संजीव रंजन कुमार ने बताया कि अत्यधिक भीड़ होने के कारण रविवार को सुबह आठ बजे से संध्या चार बजे तक वाहनों की जांच कर प्रमाण-पत्र दिया जाएगा। मौके पर जिला परिवहन पदाधिकारी अनुराग कौशल, चेंबर महासचिव रामभजन, पूर्व अध्यक्ष सुधीर अग्रवाल, सचिव सुधीर गुप्ता, उपाध्यक्ष अभिमन्यु कुमार, कार्यकारिणी सदस्य अजय कुमार, केशव कृष्णा, मुन्ना कुमार आदि उपस्थित थे। चेंबर के इस कार्यक्रम की सभी लोगों ने सराहना की और कहा कि हर एक क्षेत्र में इस तरह का आयोजन होना चाहिए। वही दूसरे दिन रविवार को करीब 250 लोगों ने अपने-अपने वाहनों की प्रदूषण जांच कराई।

chat bot
आपका साथी