इंटर परीक्षा के 9वें दिन 816 परीक्षार्थी अनुपस्थित

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट की परीक्षा बुधवार को 9वें दिन सभी 44 केंद्रों शांतिपूर्ण रही। कहीं से किसी के निष्कासन की सूचना नहीं है। हालांकि इन केंद्रों पर कुल 816 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Feb 2020 01:10 AM (IST) Updated:Thu, 13 Feb 2020 06:16 AM (IST)
इंटर परीक्षा के 9वें दिन 816 परीक्षार्थी अनुपस्थित
इंटर परीक्षा के 9वें दिन 816 परीक्षार्थी अनुपस्थित

मोतिहारी । बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट की परीक्षा बुधवार को 9वें दिन सभी 44 केंद्रों शांतिपूर्ण रही। कहीं से किसी के निष्कासन की सूचना नहीं है। हालांकि, इन केंद्रों पर कुल 816 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। जबकि कुल 33276 के विरुद्ध 32460 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। प्रथम पाली में 27385 की जगह 26708 उपस्थित एवं 677 अनुपस्थित हुए। वहीं, द्वितीय पाली में 5891 परीक्षार्थियों के विरूद्ध 5752 उपस्थित एवं 139 अनुपस्थित रहे। सभी परीक्षा केंद्रों पर कड़ी निगरानी के बीच परीक्षा ली गई। जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकुमार शर्मा ने बताया कि शांतिपूर्ण वातावरण में कदाचारमुक्त परीक्षा हो रही है। परीक्षा केंद्रों पर सघन तलाशी के बाद ही परीक्षार्थियों को प्रवेश की अनुमति दी जा रही है। प्रथम पाली में कला के परीक्षार्थियों ने भाषा सहित्य की परीक्षा दी। जबकि द्वितीय पाली में समाजशास्त्र (आइए) एवं बिजनेस स्टडीज (आइकॉम) तथा वोकेशनल कोर्स से संबंधित विषय की परीक्षा हुई। गुरुवार इंटर की परीक्षा का अंतिम दिन है। गुरुवार को प्रथम पाली में गृह विज्ञान (आइए) व अर्थशास्त्र (आइकॉम) तथा द्वितीय पाली में एमबी (आइए) व एकाउंटेंसी (आइकॉम) की परीक्षा होगी।

chat bot
आपका साथी