मिले 21 नए पॉजिटिव केस, रिकवरी रेट 91.8 फीसद

मोतिहारी। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग की मुस्तैदी जिले मे

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Sep 2020 11:40 PM (IST) Updated:Sun, 13 Sep 2020 11:40 PM (IST)
मिले 21 नए पॉजिटिव केस, रिकवरी रेट 91.8 फीसद
मिले 21 नए पॉजिटिव केस, रिकवरी रेट 91.8 फीसद

मोतिहारी। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग की मुस्तैदी जिले में अब रंग लाने लगी है। रविवार को कोरोना जांच में मात्र 21 संक्रमित मरीज मिले हैं। हालांकि जांच की संख्या अपेक्षाकृत कम रही। रविवार को 3452 सैंपल की जांच हुई। इनमें एंटिजेन रैपिड टेस्ट किट से 3152 तथा आरटी-पीसीआर से 300 सैंपल की जांच हुई। ट्रू-नेट से जांच की संख्या शून्य रही। अब तक जिले में कुल 221719 सैंपल जांच के लिए जा चुके हैं। इतनी जांच के बाद पूर्वी चंपारण में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 5653 हो गई है। अच्छी बात यह है कि रविवार को हुई जांच में 78 संक्रमित मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। जिले में कोरोना को मात देने वालों की संख्या में भी उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई है। इनकी संख्या अब 5192 हो गई है। रिकवरी रेट बढ़कर 91.8 फीसद हो गया है। वहीं, एक्टिव केस की संख्या लगातार कम हो रही है। अब इनकी संख्या घटकर 434 हो गई है। जहां तक मरने वालों की बात है तो उनकी संख्या में भी कोई वृद्धि नहीं हुई है। पिछले चार दिनों से कोरोना से किसी के मरने की सूचना नहीं है। अब तक जिले में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 29 है। दूसरी ओर कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक एवं सिविल सर्जन डॉ. रंजीत कुमार राय अपनी सक्रियता बनाए हुए हैं। शनिवार को डीएम ने सदर अस्पताल के आइसीयू का औचक निरीक्षण भी किया था। इस दौरान कोरोना की रोकथाम से संबंधित कई आवश्यक निर्देश भी दिए गए। कोरोना जांच के लिए उन्होंने चलंत जांच वाहन को भी रवाना किया था। नए संक्रमितों की प्रखंडवार स्थिति :

मोतिहारी अर्बन 02, चिरैया 06, मेहसी 05, ढाका 03, मोतिहारी ग्रामीण 01, रक्सौल 01, पताही 01, तुरकौलिया 01, चकिया 01 ।

chat bot
आपका साथी