जनसहयोग की ताकत से सरकारी योजनाओं का होगा सही उपयोग

मोतिहारी। जल संरक्षण वर्तमान समय की जरूरत है। सरकारी योजनाओं का सही उपयोग तभी होगा जब हम सजग होंगे।

By Edited By: Publish:Sun, 29 May 2016 12:54 AM (IST) Updated:Sun, 29 May 2016 12:54 AM (IST)
जनसहयोग की ताकत से सरकारी योजनाओं का होगा सही उपयोग

मोतिहारी। जल संरक्षण वर्तमान समय की जरूरत है। सरकारी योजनाओं का सही उपयोग तभी होगा जब हम सजग होंगे। छोटे-छोटे जलाशय दम तोड़ रहे हैं। पानी सूख रहा है। इसे बचाने को लेकर शनिवार को सत्याग्रह यात्रा के सदस्यों ने एक गोष्ठी का आयोजन किया। शहर के प्रमुख तालाबों के सरंक्षण को ले चर्चा की गई। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि शहर के एमएस कॉलेज के समीप स्थित तालाब के जीर्णोद्धार के लिए अभियान शुरू किया जाएगा। दैनिक जागरण द्वारा चलाए जा रहे अभियान की सराहना करते हुए सदस्यों ने कहा कि इस अभियान से जुड़कर सबसे पहले लोगों को जागरूक कर तालाब का सौंदर्यीकरण करने का प्रयास किया जाएगा। समाजसेवी शाजिद रजा ने कहा कि समाज के हर तबके के लोगों को इस अभियान से जोड़ने की जरूरत है। सबसे पहले एक आम चर्चा कराई जाएगी। 'भूजा पर चर्चा' के नाम से मोहल्लों में गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। निर्णय लिया गया कि बुधवार की सुबह से एमएस कॉलेज तालाब की सफाई के लिए अभियान शुरू किया जाएगा। इसमें एमएस कॉलेज के छात्रों व एनसीसी कैडेटों के साथ आसपास के लोगों को जोड़ा जाएगा। गुलरेज शहजाद ने कहा कि हमें जागरूक होकर इस अभियान को दिशा देने की जरूरत है। सरकारी योजनाओं पर निर्भर रहने से सिर्फ काम नहीं चलेगा। जनसहयोग की ताकत जब आगे आकर खुद काम करने लगेगी तो सरकारी योजनाओं का भी उपयोग सही जगह पर होगा। सुधांशु रंजन ने कहा कि हर मोहल्ले में बड़े व बुजुर्ग हैं जो इस अभियान के हिस्सा बन सकते हैं। उनको अभियान से जोड़कर इस दिशा में बेहतर कार्य किया जा सकता है। गोष्ठी में अभय अनंत, अजमुद्दीन हाशमी, राजीव वर्मा आदि ने विचार व्यक्त किए।

chat bot
आपका साथी