बीजोपचार के बाद ही करें गेहूं की बुआई

मोतिहारी । आत्मा के तत्वावधान में दो दिनी कृषक वैज्ञानिक मिलन कार्यक्रम का आगाज बुधवार को कृषि भवन प

By Edited By: Publish:Thu, 26 Nov 2015 11:55 PM (IST) Updated:Thu, 26 Nov 2015 11:55 PM (IST)
बीजोपचार के बाद ही करें गेहूं की बुआई

मोतिहारी । आत्मा के तत्वावधान में दो दिनी कृषक वैज्ञानिक मिलन कार्यक्रम का आगाज बुधवार को कृषि भवन परिसर स्थित आत्मा प्रशिक्षण हॉल में हुआ। इस दौरान रबी योजनाओं व किसानों की समस्याओं पर भी चर्चा हुई। कार्यक्रम में मौजूद कृषक प्रतिनिधियों ने किसान सलाहकार समिति की भूमिका पर सवाल उठाए। इस मुद्दे को लेकर कुछ देर तक गहमागहमी की स्थिति भी बनी रही। वहीं अन्य कृषि अधिकारियों की अनुपस्थिति पर भी रोष जताया गया। अध्यक्षता जिला किसान सलाहकार समिति के अध्यक्ष राय सुंदर देव शर्मा ने की। इस दौरान उन्होंने किसान प्रतिनिधियों की समस्याओं पर अधिकारी के समक्ष अपना मत रखा। इधर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आत्मा पीडी लक्ष्मण प्रसाद ने कृषि विभाग की योजनाओं पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि राजमा व मक्के की खेती पर अनुदान भी दिया जा रहा है। साथ ही जिरो टिलेज से खेती की भी जानकारी दी। वहीं केविके के कृषि वैज्ञानिक डा.आरबी शर्मा ने कहा कि गेहूं की बुआई हर हाल में बीजोपचार के बाद ही करें, बीजोपचार से बीज की अंकुरण क्षमता भी बढ़ जाती है और किसी प्रकार के रोग का भी खतरा नहीं रहता। उन्होंने एक सवाल के जवाब में रोग के प्रभाव में चने की सूख रही फसल के लिए भी उपचार के उपाय बताएं। इस मौके पर किसान श्री ललन शुक्ला समेत अन्य प्रखंडों से आए किसान मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी