कल लगेगा आर्थोपेडिक सर्जनों का जमावड़ा

डीएमसी के ऑडिटोरियम में 26 जून को देश के जाने माने आर्थोपेडिक सर्जनों का जमावड़ा लगेगा।

By Edited By: Publish:Fri, 24 Jun 2016 11:19 PM (IST) Updated:Fri, 24 Jun 2016 11:19 PM (IST)
कल लगेगा आर्थोपेडिक सर्जनों का जमावड़ा

दरभंगा। डीएमसी के ऑडिटोरियम में 26 जून को देश के जाने माने आर्थोपेडिक सर्जनों का जमावड़ा लगेगा। बिहार आर्थोपेडिक्स एसोसिएशन, ओम साईं सेवा ट्रस्ट, सर्राफ आर्थो एवं स्पाइन सेंटर व पारस ग्लोबल हॉस्पीटल द्वारा आयोजित दरभंगा ओपरेटिव स्पाईन कोर्स (डॉस) 2016 में अपना ब्याख्यान देने देश के कोने-कोने से आर्थोपेडिक सर्जन भाग लेंगे। उक्त जानकारी डॉ. एसएन सर्राफ, डॉ. अभिषेक सर्राफ व पारस हास्पीटल के यूनिट हेड डॉ. आनंद ने पारस हास्पीटल में आयोजित प्रेसवार्ता में दी। डॉ. सर्राफ ने बताया कि दरभंगा में पहली बार पीठ की हड्डी से संबंधित डॉस 2016 का ब्याख्यानमाला एवं कार्यशाला का आयोजन 26 जून को डीएमसी के डॉ. एचएन यादव ऑडिटोरियम में होने जा रहा है। इस ब्याख्यानमाला में बाम्बे हॉस्पीटल के विख्यात स्पाइन सर्जन डॉ. विशाल कुंदानानि, केइएम हास्पीटल मुम्बई के विभागाध्यक्ष डॉ. एसके श्रीवास्तव, पार्क हॉस्पीटल से डॉ. सौम्यजीत बासु के अलावा बिहार, पश्चिम बंगाल, नई दिल्ली व यूपी के कई विख्यात हड्डी रोग विशेषज्ञ शिरकत करेंगे। डॉ. सर्राफ ने बताया कि कार्यशाला का उद्देश्य पीठ की हड्डी एवं इससे जुड़ी भ्रांतियों को दूर करना है। उन्होंने बताया कि आज भी लोगों के मन में है कि पीठ में एक बार दर्द होने पर वह ¨जदगी भर पीछा नहीं छोड़ती है। लेकिन, आज यह बात नहीं है। उन्होंने बताया कि भारत चिकित्सा के क्षेत्र में काफी विकसित कर चुका है। स्पाइन या जोड़ से संबंधी किसी भी बीमारी का इलाज संभव है। कार्यशाला के माध्यम से नए स्पाइन शल्य चिकित्सकों को नई-नई तकनीक के बारे में प्रशिक्षित करना है। ताकि, इसका लाभ यहां के मरीजों को अपने ही क्षेत्र में मिल सके। डॉ. आनंद में बताया कि ब्याख्यानमाला सह कार्यशाला का उदघाटन प्रमंडलीय आयुक्त आरके खंडेलवाल करेंगे।

chat bot
आपका साथी