भूकंप आने पर सबसे ज्यादा नुकसान लोगों की अज्ञानता से

दरभंगा को भूकंप की दृष्टि से जोन पांच में रखा गया है। भवन निर्माण कार्यों में भूकंपरोधी तकनीक अपनाकर भूकंप से होने वाले नुकसान को कम किया जा सकता है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Nov 2018 12:17 AM (IST) Updated:Wed, 28 Nov 2018 12:17 AM (IST)
भूकंप आने पर सबसे ज्यादा नुकसान लोगों की अज्ञानता से
भूकंप आने पर सबसे ज्यादा नुकसान लोगों की अज्ञानता से

दरभंगा । दरभंगा को भूकंप की दृष्टि से जोन पांच में रखा गया है। भवन निर्माण कार्यों में भूकंपरोधी तकनीक अपनाकर भूकंप से होने वाले नुकसान को कम किया जा सकता है। उक्त बातें मंगलवार को विशेषज्ञों ने विभिन्न प्रखंडों में आयोजित राज मिस्त्रियों की सात दिनी कार्यशाला को संबोधित करते हुए कही। कहा कि भूकंप आने पर सबसे ज्यादा नुकसान लोगों की अज्ञानता एवं भवनों के गिरने के कारण होता है। हर व्यक्ति भवन निर्माण में पूंजी लगाकर अपने परिवार और पूंजी को सुरक्षित करना चाहता है। राजमिस्त्री भवन निर्माण प्रक्रिया की सबसे महत्वपूर्ण कड़ी हैं। इसलिए राजमिस्त्री को कम लागत में भूकंप रोधी भवन निर्माण की सभी जानकारियां उपलब्ध कराना आवश्यक है। प्रशिक्षण के अंतिम दिन प्रोत्साहन राशि के तौर पर प्रत्येक राजमिस्त्री को 7 सौ रुपये प्रतिदिन की दर से 4 हजार 9 सौ रुपये का चेक एवं परीक्षा में पास करने वाले सभी राजमिस्त्री को प्रमाण पत्र दिया जाएगा। केवट : अनुभवी राज मिस्त्रियों के सात दिवसीय प्रशिक्षण का उदघाटन प्रखंड प्रमुख रेखा देवी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यशाला को राज्य आपदा प्रबंधन के तकनीकी सलाहकार डॉ. सुनील कुमार चौधरी, जिला पार्षद समीउल्लाह खां शमीम, सीओ अजीत कुमार झा, उपप्रमुख पति ज्याउल होदा छोटू, मुखिया पति बदरे आलम आदि अपने ने विचार व्यक्त किए। तारडीह : भोलेश्वर स्थित आरटीपीएस भवन में कार्यशाला का उदघाटन सीओ अशोक कुमार यादव ने किया। प्रशिक्षण प्रभारी देव आर्य, अभियंता चुनचुन कुमार, मास्टर ट्रेनर पवन कुमार के साथ स्थानीय कारीगर उपस्थित थे। जाले : प्रखंड कार्यालय परिसर में प्रशिक्षण में क्षेत्र के सभी 26 अलग अलग पंचायतों से चयनित 30 राज मिस्त्रियों को ट्रे¨नग दी गई। उदघाटन विधायक जीवेश कुमार ने किया। मौके पर बीडीओ राजेश कुमार, सीओ कमल कुमार, प्रशिक्षण प्रभारी सुनील कुमार,मास्टर ट्रेनर बैधनाथ पासवान, सतीश राय आदि ने संबोधित किया। मनीगाछी : प्रशिक्षण का उदघाटन प्रखंड प्रमुख पवन कुमार यादव, सीओ रवींद्र कुमार चौपाल, बीडीओ मनोज कुमार राय ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। प्रभारी प्रशिक्षक आशीष रंजन, प्रशिक्षक मृत्युंजय कुमार, मणिभूषण, राजमिस्त्री छोटू चौपाल, नूर मोहम्मद, बिल्टू पासवान आदि ने संबोधित किया। ¨सहवाड़ा : कार्यशाला को मुख्य अतिथि विधायक जीवेश कुमार, राज्य आपदा प्रबंधन के तकनीकी सलाहकार डॉ सुनील कुमार चौधरी आदि ने संबोधित किया। मौके पर

बीडीओ आभा कुमारी,सीओ प्रवीण कुमार पांडेय,उप प्रमुख साजिद मुजफ्फर बबलु,प्रशिक्षण प्रभारी कुमार सौरव,मास्टर ट्रेनर अजय कुमार,विनोद राम के अलावा गणेश चौबे,कैलाश मिश्र,हीरो लाल,संतोष ठाकुर,शिवशंकर साह समेत दर्जनों की संख्या में राजमिस्त्री व अन्य लोग मौजूद थे

chat bot
आपका साथी