रोटरी ने संसाधन उपलब्ध करा किया सराहनीय काम: सरावगी

विधायक संजय सरावगी ने शनिवार को मध्य विद्यालय रहमगंज में आयोजित कार्यक्रम का उदघटन करते हुए कहा कि रोटरी क्लब आफ दरभंगा ने इस स्कूल के लिए एक और सराहनीय काम किया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Oct 2018 12:41 AM (IST) Updated:Sun, 28 Oct 2018 12:41 AM (IST)
रोटरी ने संसाधन उपलब्ध करा किया सराहनीय काम: सरावगी
रोटरी ने संसाधन उपलब्ध करा किया सराहनीय काम: सरावगी

दरभंगा । विधायक संजय सरावगी ने शनिवार को मध्य विद्यालय रहमगंज में आयोजित कार्यक्रम का उदघटन करते हुए कहा कि रोटरी क्लब आफ दरभंगा ने इस स्कूल के लिए एक और सराहनीय काम किया है। जहां समरसेबुल, आरओ, नेपकीन और साबुन उपलब्ध कराया गया है। ये बुनियादी संसाधन छात्र छात्राओं के स्वास्थ्य और उसके बेहतर जीवन को आगे बढ़ाएगा। सौंपे गए संसाधन के रखरखाव की जवाबदेही अब हेडमास्टर और

शिक्षकों की है। विधायक ने कहा कि जब बच्चे स्वस्थ रहेंगे, तब ही भारत स्वच्छ बनेगा। क्लब के अध्यक्ष डॉ. दामोदर ¨सह ने कहा कि क्लब का स्लोगन है स्वच्छ विद्यालय, स्वच्छ भारत। मौके पर सतीश कुमार ¨सह, डॉ. गौरीशंकर झा, डॉ. राजेश द्विवेदी, डॉ. नवीन कुमार, डॉ. मणिशंकर , रानू सुलतानिया, डॉ. एके टिबडेवाल, बसंत मित्तल, अजय कनोडिया, प्रीतम बोहरा आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी