मिथिला लोक महोत्सव के अवसर पर सजेगा हाट-बाजार

दरभंगा। दो दिवसीय मिथिला लोक महोत्सव के अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ-साथ सरकार के विभिन्न विभागों के द्वारा क्रियान्वित की जा रही महत्वपूर्ण लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाइव प्रदर्शन किया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Nov 2019 01:01 AM (IST) Updated:Fri, 15 Nov 2019 06:11 AM (IST)
मिथिला लोक महोत्सव के अवसर पर सजेगा हाट-बाजार
मिथिला लोक महोत्सव के अवसर पर सजेगा हाट-बाजार

दरभंगा। दो दिवसीय मिथिला लोक महोत्सव के अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ-साथ सरकार के विभिन्न विभागों के द्वारा क्रियान्वित की जा रही महत्वपूर्ण लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाइव प्रदर्शन किया जाएगा। जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम ने कहा है कि मिथिला लोक महोत्सव को यादगार बनाया जाएगा। इसमें जल-जीवन हरियाली अभियान पर विशेष फोकस रहेगा। वे समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित मिथिला लोक महोत्सव तैयारी की समीक्षा बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि जल-जीवन हरियाली अभियान के तहत 11 कंपोनेट है। सभी 11 कंपोनेट का लाइव डिमोस्ट्रेशन किया जाएगा। इसके अलावा कृषि विभाग, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, जीविका, डीआरडीए, समेकित बाल विकास परियोजना, पीएचइडी, पंचायत आदि विभागों की ओर से अपनी योजनाओं को दिखाया जाएगा। इसके साथ ही समारोह स्थल पर मिथिला ग्राम की संरचना की जाएगी। डीएम ने सभी संबंधित विभागों के प्रभारी पदाधिकारी को तीव्र गति से पूरी तैयारी करने का निर्देश दिया है। मौके पर उप विकास आयुक्त डॉ. कारी प्रसाद महतो, निदेशक डीआरडीए मो. वसीम अहमद, जिला कृषि पदाधिकारी समीर कुमार आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी