बड़े बकायेदारों की सूची सार्वजनिक होगी

प्रमंडलीय आयुक्त आरके खंडेलवाल ने वाणिज्यकर विभाग को दस बड़े बकायेदारों की सूची बनाकर विभागीय वेबसाइट पर प्रदर्शित करने व उसे सार्वजनिक करने का निर्देश दिया है। सड़कों के किनारे बालू की बिक्री एवं बालू लदे ट्रकों के कागजात की जांच करने का भी आदेश दिया।

By Edited By: Publish:Mon, 22 Aug 2016 11:20 PM (IST) Updated:Mon, 22 Aug 2016 11:20 PM (IST)
बड़े बकायेदारों की सूची सार्वजनिक होगी

दरभंगा । प्रमंडलीय आयुक्त आरके खंडेलवाल ने वाणिज्यकर विभाग को दस बड़े बकायेदारों की सूची बनाकर विभागीय वेबसाइट पर प्रदर्शित करने व उसे सार्वजनिक करने का निर्देश दिया है। सड़कों के किनारे बालू की बिक्री एवं बालू लदे ट्रकों के कागजात की जांच करने का भी आदेश दिया। सोमवार को प्रमंडलीय सभागार में हुई प्रमंडलीय समन्वय समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए आयुक्त ने राजस्व संग्रहण करने वाले विभागों की समीक्षा की। वाणिज्यकर विभाग ने चालू वित्तीय वर्ष में जुलाई तक दरभंगा जिले में 84 प्रतिशत, मधुबनी में 79 प्रतिशत और समस्तीपुर में मात्र 76 प्रतिशत वसूली की है। आयुक्त ने पूर्व की बैठकों में दिए गए निर्देश के आलोक में होटलों में वैट कर की चोरी रोकने को लेकर अबतक हुई कार्रवाई की जानकारी मांगी तो संयुक्त आयुक्त ने होटलों में जांच की प्रक्रिया शुरू करने की जानकारी दी।

उत्पाद विभाग की समीक्षा में उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि शराब के धंधे में अब नए लोग आ रहे हैं। इन्हें पकड़ने के लिए नया तंत्र विकसित हो रहा है। आयुक्त ने जीविका के दीदीयों को पुन: सक्रिय कर उनसे सहयोग लेने को कहा। प्रमंडल के सभी होटलों व धर्मशालाओं में साईन बोर्ड के जरिए शराबबंदी से संबंधित कानूनी प्रावधानों को प्रदर्शित करने का निर्देश दिया। राज्य के सीमावर्ती इलाकों के हाट बाजारों में भी इसे प्रदर्शित करने को कहा गया। निबंधन विभाग में चालू वित्तीय वर्ष में दरभंगा जिले में 97 प्रतिशत, समस्तीपुर में 99 व मधुबनी में 91 प्रतिशत राजस्व वसूली हुई है। परिवहन विभाग ने दरभंगा में 81 प्रतिशत, मधुबनी में 73 व समस्तीपुर में 97 प्रतिशत वसूली की। आयुक्त ने प्रखंडों में नया बस स्टैंड एवं बस स्टॉपेज बनाने के लिए सरकारी जमीन चिन्हि्त करने को कहा। बसों पर परमिट की जानकारी प्रदर्शित करने व इसका अक्षरश: अनुपालन कराने की हिदायत जिला परिवहन पदाधिकारियों को दी। वहीं बस स्टैंडों व बसों पर भाड़ा तालिका प्रदर्शित करने की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया। भू-लगान, दाखिल-खारिज, भू-बंदोबस्ती, सैरात बंदोबस्ती, भू-अर्जन, भू-हदबंदी व भू-अभिलेख कम्प्यूटराजेशन की समीक्षा में ऑपरेशन दखल देहानी को गंभीरता से चलाने का निर्देश दिया। बैठक में दरभंगा के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर ¨सह, मधुबनी के डीएम गिरिवर दयाल ¨सह, आयुक्त के सचिव भरत दूबे, जन संपर्क उपनिदेशक कन्हैया कुमार समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी