अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र एवं वांछित कागजातों की निष्पक्षता से करें जांच : डीएम

पंचायती राज विभाग के अंतर्गत नियुक्त होने वाले तकनीकी सहायक एवं लेखापाल के नियोजन से संबंधित बैठक जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर ¨सह की अध्यक्षता में हुई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Nov 2018 11:48 PM (IST) Updated:Thu, 15 Nov 2018 11:48 PM (IST)
अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र एवं वांछित कागजातों की निष्पक्षता से करें जांच : डीएम
अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र एवं वांछित कागजातों की निष्पक्षता से करें जांच : डीएम

दरभंगा । पंचायती राज विभाग के अंतर्गत नियुक्त होने वाले तकनीकी सहायक एवं लेखापाल के नियोजन से संबंधित बैठक जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर ¨सह की अध्यक्षता में हुई। इसमें जिला पंचायत राज पदाधिकारी एवं चयन समिति के अन्य सदस्यों को निर्देश दिया गया कि अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र एवं वांछित कागजातों की पूरी सूक्ष्मता एवं निष्पक्षता से जांच करें।उनकी काउंस¨लग संपन्न कराएं। बता दें कि राज्य स्तर पर ऑनलाइन माध्यम से दरभंगा जिला के लिए तकनीकी सहायक पद पर नियुक्ति हेतु 889 तथा लेखापाल पद पर 5280 आवेदन प्राप्त हुए थे। इन सभी अभ्यर्थियों के कागजातों एवं वांछित अहर्ताओं की जांच की जाएगी। उसके उपरांत इनका नियोजन होगा। प्रत्येक 4 पंचायत पर एक तकनीकी सहायक एवं एक लेखापाल का नियोजन होना है। इस अनुरूप जिला में तकनीकी सहायक के 81 एवं लेखापाल के 81 पद है। दोनों पदों के लिए 162-162 लोगों की काउंस¨लग होगी। प्रत्येक पद के लिए 81-81 अभ्यर्थियों की प्रतीक्षा सूची भी बनेगी। तकनीकी सहायक पद के लिए 17 नवंबर तथा लेखापाल के पद के लिए 20 नवंबर को समाहरणालय स्थित बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर सभा कक्ष में काउंस¨लग होगी। काउंस¨लग में अभ्यर्थियों को अपने सभी मूल कागजात एवं उसकी अभिप्रमाणित प्रति के साथ उपस्थित होना होगा। बैठक में उप विकास आयुक्त डॉ. कारी प्रसाद महतो, जिला पंचायत राज पदाधिकारी शत्रुध्न कामती, अपर समाहर्ता विभागीय जांच वीरेंद्र प्रसाद, अपर समाहर्ता मोहम्मद मोबीन अली अंसारी, जिला कोषागार पदाधिकारी नीलकमल आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी