दरभंगा शहर की सफाई व्यवस्था होगी ठीक, बेनीपुर में बनेगा कचरा डंपिग यार्ड

शहरी सफाई-व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए नगर निगम प्रशासन सक्रिय है। कचरा सड़क किनारे व अन्य जगहों पर नहीं फैले इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं। जिले के बेनीपुर प्रखंड स्थित बलनी कौशर चौर में कचरा निस्तारण के लिए दस एकड़ जमीन ली गई है। इस जमीन पर पहले चरण में कचरा डंपिग यार्ड का निर्माण किया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 14 May 2022 01:06 AM (IST) Updated:Sat, 14 May 2022 01:06 AM (IST)
दरभंगा शहर की सफाई व्यवस्था होगी ठीक, बेनीपुर में बनेगा कचरा डंपिग यार्ड
दरभंगा शहर की सफाई व्यवस्था होगी ठीक, बेनीपुर में बनेगा कचरा डंपिग यार्ड

दरभंगा । शहरी सफाई-व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए नगर निगम प्रशासन सक्रिय है। कचरा सड़क किनारे व अन्य जगहों पर नहीं फैले इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं। जिले के बेनीपुर प्रखंड स्थित बलनी कौशर चौर में कचरा निस्तारण के लिए दस एकड़ जमीन ली गई है। इस जमीन पर पहले चरण में कचरा डंपिग यार्ड का निर्माण किया जाएगा। इसके बाद यहां एकत्र किए जानेवाले कचरा का निस्तारण कर प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए वेस्ट प्रोसेसिग प्लांट भी लगाया जाएगा। इस प्रक्रिया को तत्काल शुरू करने के लिए शुक्रवार को उप विकास आयुक्त तनय सुल्तानिया के साथ नगर आयुक्त कुमार गौरव ने संबंधित भूखंड का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद विभागीय अधिकारियों को नगर आयुक्त ने जरूरी निर्देश दिए हैं।

यहां बता दें कि वर्तमान में नगर निगम के पास कचरा डंपिग प्वाइंट नहीं है। इस दिशा में लंबे समय से कसरत चल रही थी। इस बीच शहर के आसपास जमीन नहीं मिलने की स्थिति में शहर के करीब 42 किलोमीटर दूर चौर में कचरा डंपिग यार्ड बनाया जा रहा है।

बेनीपुर नगर परिषद का कचरा डंपिग प्वाइंट भी होगा कौशर चौर में

बेनीपुर, संस. : प्रखंड के कौशर चौर में दरभंगा नगर निगम के अलावा बेनीपुर नगर परिषद का भी कचरा डंपिग प्वाइंट बनाया जाएगा। चौर की जमीन के बारे में शुक्रवार को उप विकास आयुक्त तनय सुल्तानियां को जानकारी देते हुए अंचल अधिकारी भुवनेश्वर झा ने बताया कि नगर निगम दरभंगा को कचरा डंपिग प्वाइंट के लिए 10 एकड़ व बेनीपुर नगर परिषद को पांच एकड़ जमीन दी गई है। केंद्रीय विद्यालय व आंबेडकर छात्रावास का भी होगा निर्माण

अंचल अधिकारी ने बताया कि इस भूखंड में से केंद्रीय विद्यालय के निर्माण के लिए पांच एकड़ एवं आंबेडकर छात्रावास के लिए एक एकड़ जमीन देने की स्वीकृति दी गई है। प्रशासनिक स्तर पर चल रही इस प्रक्रिया को लेकर लोगों में खुशी है।

खास बातें:-

- शहर से करीब 45 किलोमीटर दूर बलनी कौशर चौर में दस एकड़ जमीन में लगाया जाएगा वेस्ट प्रोसेसिग प्लांट - उप विकास आयुक्त के साथ नगर आयुक्त ने किया निरीक्षण, कहा- पहले चरण में कचरा डंपिग यार्ड का होगा निर्माण

भूमि का निरीक्षण किया गया है। पहले चरण में यहां कचरा डंपिग यार्ड बनाया जाएगा। इससे शहरी सफाई व्यवस्था ठीक होगी। वहीं अगले चरण में यहां वेस्ट प्रोसेसिग प्लांट भी लगाया जाएगा। कुमार गौरव

आयुक्त, नगर निगम, दरभंगा।

chat bot
आपका साथी