कृषि सचिव ने पान की खेती का लिया जायजा

राज्य सरकार के कृषि सचिव एन श्रवण कुमार ने शनिवार को हायाघाट प्रखंड के मल्हीपट्टी उत्तरी पंचायत अंतर्गत श्रीपुरबहादुरपुर गांव पहुंचकर किसान दिनेश भगत द्वारा पॉली हाऊस में लगाए गए पान के विभिन्न प्रभेदों की खेती का जायजा लिया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 06 Oct 2019 12:16 AM (IST) Updated:Sun, 06 Oct 2019 12:16 AM (IST)
कृषि सचिव ने पान की खेती का लिया जायजा
कृषि सचिव ने पान की खेती का लिया जायजा

दरभंगा । राज्य सरकार के कृषि सचिव एन श्रवण कुमार ने शनिवार को हायाघाट प्रखंड के मल्हीपट्टी उत्तरी पंचायत अंतर्गत श्रीपुरबहादुरपुर गांव पहुंचकर किसान दिनेश भगत द्वारा पॉली हाऊस में लगाए गए पान के विभिन्न प्रभेदों की खेती का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने पॉली हाऊस के बगल में स्थित लगाए गए परवल, कद्दू व कुन्दरी आदि का भी मुआयना किया। उन्होंने विभिन्न प्रभेद के लगाए गए आम के बगीचा को भी बारीकी से देखा। इस दौरान उन्होंने किसान दिनेश भगत की मेहनत व लगन को देखकर उनके कार्यों की सराहना की। उन्होंने किसान दिनेश को सरकार से मिलने वाली अनुदान राशि के बारे में भी पूछा। साथ ही उन्होंने खेती में लागत व मुनाफा के संबंध में भी जानकारी ली। उन्होंने बाकी किसानों को खेती के प्रति प्रेरित करने को कहा, ताकि किसानों की आर्थिक स्थिति सु²ढ़ हो सके। उनकी आमदनी बढ़ सके। वहीं, दिनेश ने बताया कि खेती की नई पद्धति से उनकी आमदनी बढ़ी है। इस दौरान जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम, जिला कृषि पदाधिकारी समीर कुमार, आत्मा के परियोजना निदेशक शकील अख्तर अंसारी, सहायक निदेशक उद्यान कैलाश महतो, बीडीओ राकेश कुमार, सीओ कमल प्रसाद साह, प्रखंड कृषि पदाधिकारी गनौरी प्रसाद, कृषि समन्वयक रणविजय कुमार, कुंदन क्रांति, मिथिलेश कुमार झा, मुक्ता सिन्हा आदि मौजूद थी।

-------------

chat bot
आपका साथी