मानव-श्रृंखला में नहीं रहेंगे राजनीतिक झंडे व बैनर

दरभंगा। शनिवार को बनने वाली मानव-श्रृंखला सामाजिक कार्यक्रम है। इसमें भाग लेने वाले राजनीतिक दल दलीय

By Edited By: Publish:Sat, 21 Jan 2017 01:14 AM (IST) Updated:Sat, 21 Jan 2017 01:22 AM (IST)
मानव-श्रृंखला में नहीं रहेंगे राजनीतिक झंडे व बैनर
मानव-श्रृंखला में नहीं रहेंगे राजनीतिक झंडे व बैनर

दरभंगा। शनिवार को बनने वाली मानव-श्रृंखला सामाजिक कार्यक्रम है। इसमें भाग लेने वाले राजनीतिक दल दलीय झंडा, बैनर या पोस्टर के साथ शिरकत नहीं करेंगे। मानव-श्रृंखला को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है। श्रृंखला में भाग लेने के लिए आने वाले बच्चों को पहुंचने के साथ ही पंक्ति में खड़ा नहीं किया जाएगा। उन्हें तय समय पर खड़ा किया जाएगा। यह जानकारी जिलाधिकारी डॉ.चंद्रशेखर ¨सह ने शुक्रवार को अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में आयोजित पत्रकार सम्मेलन के दौरान दी। उन्होंने बताया कि वृद्ध, बच्चों व गर्भवती महिलाओं के साथ ही बीमार लोग भाग नहीं लेंगे। 12.15 बजे से एक बजे तक श्रृंखला रहेगी। श्रृंखला के मार्ग पर एंबुलेंस की तैनाती की गई है। लगभग दो हजार समन्वयक अलग पोशाक में होंगे तथा वे अपने क्षेत्र पर पैनी नजर रखेंगे। डीएम ने बताया कि अब तक 7 लाख से अधिक लोगों की सूची मिली है, जो भागीदार होना चाहेंगे। श्रृंखला के दौरान सेटेलाइट व हवाई जहाज से फोटोग्राफी की जाएगी। श्रृंखला को देखते हुए प्रत्येक मार्ग के लिए वैकल्पिक मार्ग का चयन कर लिया गया है। लोगों को काई परेशानी नहीं हो, इसके लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं। मौजूद वरीय पुलिस अधीक्षक मीनू कुमारी ने बताया कि सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। दो हजार पुलिस कर्मियों की तैनाती गई है। पुलिस के अधिकांश पदाधिकारी बाइक से चलायमान रहेंगे। सघन व वीरान क्षेत्र पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। एसएसपी ने कहा कि लोग अफवाहों पर ध्यान नहीं दें। किसी भी प्रकार की सूचना मिलने या संदेह की स्थिति में तुरंत प्रशासन से संपर्क करें। अधिकारीद्वय ने बताया कि श्रृंखला में भाग लेने वालों को कोई परेशानी नहीं हो, इसकी व्यवस्था कर ली गई है। श्रृंखला के मार्ग से अधिक दूरी से बच्चों को नहीं लाना है। इस बाबत निर्देश दिए जा चुके हैं। जिला व मुख्यालय में नियंत्रण कक्ष चालू है। मौके पर विशेष कार्य अधिकारी रवींद्र कुमार दिवाकर व जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी