शोक में डूबी मिथिला, चला श्रद्धांजलि का सिलसिला

दरभंगा। पूर्व राष्ट्रपति डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम के निधन की खबर से मिथिलांचल शोकाकुल हो उठा। मंगलवार क

By Edited By: Publish:Wed, 29 Jul 2015 12:57 AM (IST) Updated:Wed, 29 Jul 2015 12:57 AM (IST)
शोक में डूबी मिथिला, चला श्रद्धांजलि का सिलसिला

दरभंगा। पूर्व राष्ट्रपति डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम के निधन की खबर से मिथिलांचल शोकाकुल हो उठा। मंगलवार को दिनभर शोक जताने का सिलसिला चलता रहा। विभिन्न संगठनों की ओर से आयोजित शोकसभाओं में उनके व्यक्तित्व व कृतित्व को याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गई। डॉ.प्रभात दास फाउंडेशन की ओर से आयोजित शोकसभा में डॉ.कलाम को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इसकी अध्यक्षता करते हुए स्व.कलाम के अभिन्न मित्र व डीइरडीओ में सहकर्मी रहे डॉ.मानस बिहारी वर्मा ने कहा कि डॉ.कलाम जैसा व्यक्तित्व शायद ही मिले। मौके पर उन्होंने कई संस्मरणों को सुनाया तो मौजूद लोग गमगीन हो गए। सबकी आंखों के सामने उनकी तस्वीर नाचने लगी। डॉ.वर्मा ने कहा कि हर लोग आमलोगों के लिए अधिक से अधिक काम कर डॉ.कलाम के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित कर सकते हैं। फाउंडेशन के राज्य समन्वयक मुकेश कुमार झा ने कहा कि संस्था की ओर से प्रतिवर्ष कलाम की पुण्यतिथि पर एक सर्वश्रेष्ठ छात्र को पुरस्कृत किया जाएगा। लनामिविवि एनएसएस के समन्वयक आरएन चौरसिया के संचालन में हुई सभा में समाजसेवी नारायणजी चौधरी, डॉ.अजीत कुमार मिश्रा, फवाद गजाली, राजकुमार गणेशन, मोहन साह, मनीष आनंद, रवींद्र चौधरी, उपेंद्र ¨सह कुशवाहा, रामप्रसाद सहनी, श्यामा कुमारी, माला कुमारी, मनोज मंडल समेत कई लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। साहित्य अकादमी नई इल्लिी में मैथिली के प्रतिनिधि डॉ. वीणा ठाकुर ने कहा है कि डॉ.कलाम हर पीढ़ी के लोगों के लिए प्रेरणाश्रोत व मार्गदर्शक रहे हैं। उनकी सादगी व जीवनशैली से देश को बहुत कुछ मिला है। राष्ट्रभाषा ¨हदी विकास परिषद की ओर से डॉ.हीरालाल सहनी की अध्यक्षता में आयोजित शोकसभा में डॉ.कवीश्वर ठाकुर, प्रो.सुधींद्र मिश्र, उमेश उत्पल, गोपाल प्रसाद ¨सह समेत कई लोगों ने उनके व्यक्तित्व की चर्चा करते हुए श्रद्धाजंलि अर्पित की। वहीं मैथिली अकादमी के पूर्व अध्यक्ष कमलाकांत झा की अध्यक्षता में आयोजित शोकसभा में वक्ताओं ने कहा कि डॉ.कलाम के निधन से देश को अपूरणीय क्षति हुई है। उन्होंने विज्ञान, युवाशक्ति व देशभक्ति को नई दिशा दी। सभा में डॉ.दिलीप कुमार झा, साहित्यकार फूलचंद झा प्रवीण समेत कई लोग मौजूद थे। वहीं एमएमटीम कॉलेज में डॉ.बुचरू पासवान की अध्यक्षता में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में विद्यापति सेवा संस्थान के महासचिव डॉ.बैद्यनाथ चौधरी बैजू ने कहा कि देश महान सपूत डॉ.कलाम ने जो ज्योति जलाई वह युगों तक जलती रहेगी और उससे विज्ञान, शिक्षा व अध्यात्म को रोशनी मिलती रहेगी। सभा में डॉ.जटाशंकर चौधरी, डॉ.राजकिशोर झा, चंद्रशेखर झा बूढ़ा भाई, हरिकिशोर चौधरी, प्रो.सुधीर कुमार मिश्र, डॉ.उदयकांत मिश्र समेत कई मौजूद थे। चैंबर ऑफ कामर्स के महासचिव सुनील कुमार गामी ने भी डॉ.कलाम के निधन पर शोक जताया है। उधर, अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत की ओर से सुशील कुमार चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित शोकसभा में रामजीवन प्रसाद वर्मा, ब्रह्मेश्वर मिश्र, जितेंद्र नाराण चौधरी, जितेंद्र कुमार साह भानू, डॉ.ताराशंकर प्रसाद, रमेश प्रसाद ¨सह, मृदुला ¨सह समेत कई लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।

chat bot
आपका साथी